ब्यूरो रिपोर्टः पीएम मोदी (PM Modi) ने बुधवार यानी आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिए महाराष्ट्र को 7600 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात दी है। दरअसल इसी दौरान उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। पीएम मोदी (PM Modi) ने नागपुर में करीब 7000 करोड़ की अनुमानित परियोजना लागत वाले डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उन्नयन की आधारशिला रखी।
PM Modi ने महाराष्ट्र को 7600 करोड़ रुपये से अधिक की दी सौगात

बता दे कि इससे विनिर्माण, विमानन, पर्यटन, ‘लॉजिस्टिक्स’ और स्वास्थ्य सेवा सहित कई क्षेत्रों में विकास के लिए उत्प्रेरक का काम करेगा। इससे नागपुर शहर और विदर्भ क्षेत्र को फायदा होगा। दरअसल, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। यहां 288 सदस्यीय विधानसभा है। सत्ता में भाजपा (PM Modi) , शिवसेना और राकांपा का गठबंधन है और विपक्ष में कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना का गठबंधन है।
यह भी पढ़ें: RLD को विधानसभा चुनाव में लगा तगड़ा झटका, एक भी सीट न मिलने की वजह ?

बीते दिन ही हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावी परिणाम घोषित हुए हैं। हरियाणा में भाजपा ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। ऐसे में भाजपा अपने बढ़े हुए मनोबल के साथ महाराष्ट्र के चुनावों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। पीएम मोदी (PM Modi) ने शिरडी हवाई अड्डे पर 645 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए एकीकृत टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखी। दरअसल इससे शिरडी की यात्रा करने वाले धार्मिक पर्यटकों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी।