WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

इन जिलों में होगी Rain , दिवाली से पहले फिर से करवट लेगा मौसम…

ब्यूरो रिपोर्टः उत्तर प्रदेश में लगातार हुई बारिश (Rain) का मानसून जा चुका है। करीब पन्द्रह दिन से धूप खिल रही है। उधर रात के तामपान में गिरावट आई है। मौसम विभाग की माने तो यूपी में मौसम एक बार फिर बदलने जा रहा है। दरअसल उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। बंगाल की खाड़ी से उड़ीसा के तटीय क्षेत्र में उठे ”दाना” चक्रवात का असर उत्तर प्रदेश में भी दिखाई देगा। आपको बता दे कि मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात के असर से पूर्वी-दक्षिणी उत्तर प्रदेश में गुरूवार की देर शाम से लेकर शुक्रवार के बीच हल्की बारिश (Rain) की संभावना है।

 

इन जिलों में होगी Rain

 

इन जिलों में होगी Rain , दिवाली से पहले फिर से करवट लेगा मौसम...

 

दरअसल इस दौरान इन इलाकों में पूर्वा हवाएं भी चलेंगी जिससे वातावरण में नमी बढेगी। हालांकि बारिश (Rain) के साथ तूफान का गंभीर असर उड़ीसा राज्य के तटीय इलाकों पर ज्यादा पड़ने वाला है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान दाना के प्रभाव से 24 अक्तूबर से 25 अक्तूबर के दौरान प्रदेश के दक्षिणी पूर्वी हिस्सों सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर, मऊ, , जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, प्रयागराज, चंदौली, चित्रकूट, कौशांबी, देवरिया, संत रविदास नगर आदि में हल्की बारिश (Rain) के आसार हैं।

 

ह भी पढ़ें: किसानों के बीच से दहाड़े Thakur Purna Singh , बीजेपी पर कही ये बड़ी बात…

 

इन जिलों में होगी Rain , दिवाली से पहले फिर से करवट लेगा मौसम...

 

बुधवार को प्रयागराज, बहराइच और फतेहपुर तीनों जगह सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। दरअसल वहीं हमीरपुर में 34.2 डिग्री और आगरा में 33.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा है। न्यूनतम तापमान की बात करें तो पश्चिमी यूपी के नजीबाबाद में 18.2 डिग्री, मुजफ्फरनगर में 18.3 डिग्री और मेरठ में 19.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top