ब्यूरो रिपोर्टः खबर यूपी के कानपुर से है, जहां शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के सामने मंच पर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी फूट-फूटकर रो पड़ीं। उन्होंने कहा बस छुड़वा दो विधायक जी को। हम थक गए हैं। यह आखिरी लड़ाई होगी इंशाल्लाह। शिवपाल (Shivpal Yadav) ने कहा यह ऐसा समय है जब भाजपा ने पूरे उत्तर प्रदेश की मां-बेटियों के साथ रुलाने का काम किया है। उन्होंने महिला उत्पीड़न बेरोजगारी और जीएसटी जैसे मुद्दों को उठाया।
Shivpal Yadav के सामने मंच पर फूट-फूटकर रोईं सपा प्रत्याशी

दरअसल अहीराना ग्वालटोली के बाद शाम लगभग साढ़े आठ बजे हलीम कालेज चाैराहे पर आयोजित चुनावी सभा में जब नसीम सोलंकी के बोलने की बारी आई तो उन्होंने सभी मतदाताओं का अभिवादन करने के बाद कहा कह बस छुड़वा दो विधायक जी को। हम थक गए हैं। यह आखिरी लड़ाई होगी इंशाल्लाह। वोट और दुआओं की अपील करती हूं। दरअसल बता दे कि इस पर शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने माइक संभाला और कहा कि भावुक हो गई हैं। यह ऐसा समय है जब भारतीय जनता पार्टी ने पूरे उत्तर प्रदेश की मां-बेटियों के साथ रुलाने का काम किया है।
यह भी पढ़ें: iqra hassan के मीरापुर पहुंचते ही धरे रह गए सपा के इंतजाम, जाने पूरा मामला…

जब से भाजपा सत्ता में आई तब से सभी वर्ग , जाति -धर्म के लोगों को परेशान करने का काम किया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को सीसामऊ विधानसभा सीट के चुनावी दौरे में कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न को मुद्दा बनाया। शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने कहा कि भाजपा के नेता केवल झूठे वादे करना जानते हैं। मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है। ऐसे लोगों से डरना नहीं है केवल इनका नाम नोट कर लेना है। जो अधिकारी यह सोच रहे हैं कि वह दो साल में रिटायर हो जाएंगे तो वह भी जान लें कि नौकरी से रिटायर होंगे। घर तो यहीं रहेगा।