WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

CM Yogi ने यूपी की रफ्तार बढ़ाने को दी बड़ी सौगात, बिछेगा 781 पुलों का जाल…

ब्यूरो रिपोर्टः यूपी उपचुनाव के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने राज्य के विभिन्न जिलों में लोगों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए 781 लघु सेतुओं के निर्माण की घोषणा की है। इन सेतुओं के निर्माण पर 1443 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सीएम योगी (CM Yogi) के आदेश के बाद लखनऊ जोन में सबसे अधिक 82 लघु सेतुओं का निर्माण किया जाएगा। इन सेतुओं की लंबाई 6 से 60 मीटर के बीच होगी। दरअसल उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में लोगों की राह आसान करने के लिए 781 लघु सेतुओं का निर्माण कराया जाएगा।

 

CM Yogi ने यूपी की रफ्तार बढ़ाने को दी बड़ी सौगात

 

CM Yogi ने यूपी की रफ्तार बढ़ाने को दी बड़ी सौगात, बिछेगा 781 पुलों का जाल...

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन की सिफारिश पर लघु सेतुओं के निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है। इनके निर्माण पर 1,443 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग ने इसकी कार्ययोजना को अंतिम रूप दे दिया है। लोक निर्माण विभाग ने बीते माह वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना तैयार की थी।

 

CM Yogi ने यूपी की रफ्तार बढ़ाने को दी बड़ी सौगात, बिछेगा 781 पुलों का जाल...

 

विभागीय मंत्री होने के नाते सीएम योगी (CM Yogi) ने कार्ययोजना वापस कर विभाग को निर्देश दिए थे कि लघु सेतुओं के निर्माण से पहले स्थानीय विधायकों, सांसदों व अन्य जनप्रतिनिधियों तथा जिला प्रशासन से प्रस्ताव मांगे जाएं, कि संबंधित क्षेत्रों में कितने लघु सेतुओं के निर्माण की जरूरत है। नई कार्ययोजना के अनुसार सर्वाधिक 82 लघु सेतुओं का निर्माण लखनऊ जोन में किया जाएगा।

 

ह भी पढ़ें करहल में BSP के इस बडे दांव से गरमाया चुनावी माहौल, जाने पूरा मामला…

 

दरअसल इसके अलावा इसके अनुसार अयोध्या जोन में 66, गोरखपुर जोन में 64, प्रयागराज जोन में 59, आगरा जोन में 25, अलीगढ़ जोन में 34, आजमगढ़ जोन में 32, बांदा जोन में 24, बरेली जोन में 47, बस्ती जोन में 33, गोंडा जोन में 57, झांसी जोन में 24, कानपुर जोन में 48, मेरठ जोन में 47, मीरजापुर जोन में 32, मुरादाबाद जोन में 36, सहारनपुर जोन में 26 व वाराणसी जोन में 45 लघु सेतुओं का निर्माण किया जाएगा।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top