मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) (गौरव चौटाला): खबर यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद से है, जहां 1970 में बनाए गए लद्दावाला मौहल्ले में शिव मंदिर में आज योग साधना यशवीर आश्रम के महंत स्वामी यशवीर महाराज ने मंदिर में हवन पूजन कर शुद्धिकरण किया है। दरअसल इसी दौरान भारी संख्या में हिंदू और मुस्लिम लोग मौजूद रहे। शिव मंदिर में हवन पूजन करने आए स्वामी यशवीर महाराज का क्षेत्र के मुसलमानों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। जिसके बाद मंदिर पर हवन पूजन किया गया, और गंगाजल से मंदिर को पवित्र किया गया।
Muzaffarnagar के 54 वर्ष पुराने मंदिर का शुद्धिकरण

मुस्लिम बहुल इस इलाके में कभी हिंदू परिवार निवास करते थे, अब एक भी हिंदू परिवार नहीं बचा है। लेकिन स्वामी यशवीर महाराज के इस प्रयास से दशकों से बंद पड़े इस मंदिर में फिर से धार्मिक गतिविधियां शुरू हुई हैं। आपको बताते चले कि संभल में मिले मंदिर के बाद मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) का मुस्लिम मोहल्ले में स्थित प्राचीन शिव मंदिर भी चर्चा में आ गया यह मोहल्ला लद्दावाला है जिसमें यह शिव मंदिर 1970 में बनाया गया था।

बता दे कि उस समय यह मोहल्ला हिंदू आबादी में था मगर देखते ही देखते मुसलमानों की संख्या बढ़ती चली गई और हिंदू यहां से पलायन करते चले गए। 1992 में अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के बाद इस मोहल्ले से हिंदुओं का पूरी तरह से पलायन होना शुरू हो गया और एक समय यह आया कि अब इस मोहल्ले में एक भी हिंदू परिवार नहीं है जिस कारण यह शिव मंदिर भी खंडहर में तब्दील हो चुका था।
यह भी पढ़ेः चाचा Shivpal Yadav का बड़ा बयान, बसपा-बीजेपी पार्टी पर साधा निशाना…

संभल में मंदिर के मिलने के बाद मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) का मंदिर भी सुर्खियों में आ गया जिसके बाद स्वामी यशवीर महाराज ने घोषणा कर दी थी, कि वह सोमवार को मुजफ्फरनगर के इस मंदिर का शुद्धिकरण करेंगे।