WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

Rakesh Tikait ने जंयत पर तंज कसा, मोदी सरकार ने दिया नाम का विभाग, काम के लिए नहीं फंड….

ब्यूरो रिपोर्टः भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने सोमवार को सिसौली में हुई पंचायत के दौरान केंद्र सरकार एवं जयन्त चौधरी पर तंज कसा। राकेश टिकैत ने कहा कि हमारा एक ही आदमी था जो किसानों की बात उठाता था, उसे भी केंद्र सरकार बहकाकर साथ ले गई। केन्द्र सरकार ने विभाग ऐसा दे दिया जहां काम के लिए फंड ही नहीं है। दरअसल आपको बता दे कि राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयन्त चौधरी कौशल विकास विभाग में राज्य मंत्री हैं। और जंयत चौधरी के पास शिक्षा राज्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार भी है।

Rakesh Tikait ने जंयत पर तंज कसा

Rakesh Tikait ने जंयत पर तंज कसा, मोदी सरकार ने दिया नाम का विभाग, काम के लिए नहीं फंड....

सिसौली ने राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि किसानों को यह बात समझ लेनी चाहिए कि ज्यादा पैदावार करोगे तो दाम कम मिलेगा और पैदावार कम करने पर अधिक दाम मिलेगा। राकेश टिकैत ने कहा कि गौतमबुद्धनगर में आंदोलन के मंच पर 10-12 किसान संगठन साथ आए थे, लेकिन योगी सरकार ने कुछ को जेल भेज भेजा और कई को डरा दिया। दरअसल आने वाले 30 दिसंबर को भाकियू की मेरठ मंडल की पंचायत नोएडा के जीरो प्वाइंट पर होगी। और सात जनवरी को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर किसान धरना-प्रदर्शन करेगा।

Rakesh Tikait ने जंयत पर तंज कसा, मोदी सरकार ने दिया नाम का विभाग, काम के लिए नहीं फंड....

पंचायत में राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि केन्द्र सरकार ने तीन नए कृषि कानून तो वापस ले लिए, हालाकिं उन्हें दुसरे तरीके रास्ते से लागू करने का प्रयास पूरी तरह से किया जा रहा है। बाहर से आकर व्यापारी खरीद करेगा तो मंडी कमजोर हो जाएगी। आरोप लगाया कि सरकार ने जनता को मंदिर-मस्जिद में उलझा दिया है। और कॉर्पोरेट सेक्टर के पूँजीपतियो के एक गैंग ने देश में राजनीतिक पार्टियों और किसानो की जमीन पर कब्जा कर लिया है।

Rakesh Tikait ने जंयत पर तंज कसा, मोदी सरकार ने दिया नाम का विभाग, काम के लिए नहीं फंड....

यह भी पढ़ेः Akhilesh Yadav ने चौधरी चरण सिंह जयंती समारोह के अवसर पर कही ये बड़ी बात…

पंचायत के दौरान राकेश टिकैट (Rakesh Tikait) ने कहा, कि सरकार ने आगरा के हाईवे पर एक राजनीतिक दल के परिवार के लोगों को आठ पेट्रोल पंप दे रखे हैं। 26 मार्च को ट्रैक्टर मार्च भी होगा, लेकिन इसकी घोषणा संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top