ब्यूरो रिपोर्ट…. दरअसल बता दे की दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Kejriwal) ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए तो वहीं भाजपा ने भी पलटवार करने में देरी नहीं की। बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं।दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के बीच एक बार फिर लेटर वार शुरू हो गया है।
Kejriwal ने भागवत को लिखी चिट्ठी
पहले अरविंद केजरीवाल (Kejriwal) ने आरएसएस प्रमुख को चिट्टी लिखी तो फिर इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल को नए साल पर पत्र लिखा और कुछ संकल्प लेने के लिए कहा।आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Kejriwal) ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी। केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में आरएसएस प्रमुख से कई सवाल पूछे। अरविंद केजरीवाल (Kejriwal) ने नए साल के पहले दिन ही चिट्ठी लिखकर भाजपा पर निशाना साधा।
भाजपा के नेता खुलकर पैसे बांट रहे हैं, क्या आरएसएस वोट खरीदने का समर्थन करती है। आगे पूछा कि बड़े स्तर पर दलित, पूर्वांचलियों के वोट काटे जा रहे हैं। क्या आरएसएस को लगता है ये जनतंत्र के लिए सही है। वहीं आखिर में पूछा कि क्या आरएसएस को नहीं लगता है कि भाजपा जनतंत्र को कमजोर कर रही है।वहीं दूसरी तरफ दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है।
यह भी पढ़ेः संभल के बाद Moradabad में भी मिला एक मंदिर, इलाके में मच गया हड़कंप…
वीरेंद्र सचदेवा ने पत्र में लिखा कि आपको नए साल की शुभकामनाएं। आपके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करता हूं। हम सभी बचपन से ही, नव वर्ष के दिन में बुरी आदतों को छोड़ने और अच्छे और कुछ नए कार्य करने का संकल्प लेते हैं।आगे लिखा कि आज नव वर्ष 2025 के पहले दिन आप भी झूठ बोलने की, छल कपट करने की अपनी गलत आदतें छोड़ कर खुद में सार्थक परिवर्तन लायेंगे। ऐसी सभी दिल्ली वाले आशा रखते हैं।