ब्यूरो रिपोर्ट… दरअसल बता दे की बुमराह (Bumrah) ने अभी तक सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है तथा 20 से भी कम औसत से 30 विकेट लिए हैं। भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जिसके कारण टीम पीछे चल रही है।ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर प्रशंसा की है।
Bumrah की जमकर तारीफ की
मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया फिलहाल इस सीरीज में 2-1 से आगे है और तीन जनवरी से सिडनी में आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है। बुमराह (Bumrah) ने अभी तक सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है तथा 20 से भी कम औसत से 30 विकेट लिए हैं। भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जिसके कारण टीम पीछे चल रही है। मैकग्रा ने कहा, बुमराह भारतीय टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा है और अगर वह नहीं होता तो सीरीज पूरी तरह से एकतरफा होती।
मैकग्रा ने बुमराह के छोटे रनअप के बारे में कहा, बुमराह (Bumrah) बेहतरीन गेंदबाज है जिसने परिस्थितियों से तालमेल बिठाने का तरीका ढूंढ लिया है। जिस तरह से वह रनअप में आखिरी कुछ कदमों में अपनी पूरी ताकत झोंक देता है, वह वास्तव में अविश्वसनीय है। उसका हाथ पीछे की तरफ अधिक झुकता है जैसा कि मेरे मामले में भी था। उसका इस पर शानदार नियंत्रण है और वह इसका अच्छी तरह से प्रयोग करता है।
यह भी पढ़ेः संभल के बाद Moradabad में भी मिला एक मंदिर, इलाके में मच गया हड़कंप…
मैं बुमराह (Bumrah) का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।उन्होंने कहा, भारत क्रिकेट के प्रति जुनूनी है। प्रसिद्ध कृष्णा बहुत अच्छा युवा तेज गेंदबाज है और मुझे विश्वास है कि आगे उसका करियर शानदार होगा। भारत के पास प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है तथा ऐसा केवल गेंदबाजी ही नहीं बल्लेबाजी में भी है।