ब्यूरो रिपोर्ट… पेट के कैंसर (Cancer) की शुरुआत तब होती है, जब पेट की अंदरूनी परत में कैंसर कोशिकाएं बनती हैं। ये कोशिकाएं ट्यूमर में विकसित हो सकती हैं। इसे गैस्ट्रिक कैंसर के नाम से भी जाना जाता है। यह कैंसर आमतौर पर कई सालों में धीरे-धीरे बढ़ती है। वहीं, देरी से लोगों के सामने आती हैं।
जानिए पेट के Cancer में कहां-कहां दर्द होता है?
डॉक्टर्स की मानें तो लगभग सभी पेट के कैंसर, पेट की परत बनाने वाले ग्लैंड टिश्यूज में शुरू होते हैं। ट्यूमर पेट की दीवार के साथ फैल सकता है या सीधे दीवार के माध्यम से बढ़ सकता है। पेट में कैंसर होने पर हमारा शरीर कई तरह के सामान्य संकेत देता है, जिसपर अगर आप समय रहते ध्यान देंगे तो स्थिति का इलाज काफी हद तक समय से शुरु हो सकता है। इस लेख में हम पेट नें कैंसर (Cancer) होने के शुरुआती लक्षणों और पेट में कैंसर होने पर कहां-कहां दर्द होता है, इस बारे में विस्तार से बताएंगे।
काफी ज्यादा ठंड लगना
पेट में कैंसर (Cancer) होने पर कुछ मरीजों को काफी ज्यादा ठंड लगती है। मुख्य रूप से पेट के कैंसर की सर्जरी के बाद ठंड अगर लग रही है, तो यह संक्रमण का लक्षण हो सकता है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि पेट के कैंसर की स्थिति में हर व्यक्ति को ठंड नहीं लगती है। इसलिए अगर आपको ठंड लग रही है, तो इसे लेकर घबराएं नहीं और एक बार अपनी जांच कराएं।

भूख कम लगना
पेट के कैंसर (Cancer) के शुरुआती स्थिति में आपको भूख कम लगना जैसे लक्षण हो सकते हैं। इसकी वजह से आपका वजन भी तेजी से गिरनेलगता है। अगर आपका भूख अचानक से काफी कम हो गया है, तो एक बार डॉक्टर से संपर्क जरूर कर लें। इससे आप समय पर अपनी परेशानी का इलाज शुरू करा सकते हैं।

निगलने में परेशानी
पेट के किसी भी हिस्से में कैंसर की शुरुआत होने पर मरीजों को निगलने में काफी ज्यादा दिक्कत होती है। अगर आपको ऐसे लक्षण दिख रहे हैं, तो एक बार अपनी जांच जरूर करा लें।

उल्टी और मतली जैसा महसूस होना
उल्टी और मतली जैसे लक्षणों को अक्सर हम नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन अगर आपको ऐसे संकेत बार-बार दिख रहे हैं तो यह पेट में कैंसर के हो सकते हैं। ऐसे संकेतों को लंबे समय तक इग्नोर न करें और तुरंत अपनी जांच करा लें।

काले रंग का मल होना
काले रंग का मल होना भी पेट में कैंसर का संकेत हो सकता है। इस स्थिति में मल का रंग लाल या फिर ब्राउन भी दिखता है। वहीं, यूरिन के रंग में भी बदलाव नजर आ सकता है। ऐसे में एक बार अपनी जांच जरूर करा लें। ताकि आपका इलाज समय पर शुरू किया जा सके।
पेट में कैंसर होने पर कहां-कहां होता है दर्द?

यह भी पढ़े …ladyfinger का पानी पीते ही शरीर में नजर आने लगेंगे ये 5 बदलाव,
पेट के ऊपरी हिस्से में होता है दर्द – पेट के कैंसर का दर्द आमतौर पर पेट के ऊपरी हिस्से में नाभि के ऊपर महसूस होता है। यहां मरीजों को दर्द के साथ-साथ जलन या बेचैनी जैसा भी महसूस हो सकता है। इस स्थिति में आपको फौरन डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत होती है।
पीठ में भी हो सकता है दर्द – अग आपके पेट के पिछले हिस्से में लिम्फ नोड्स में कैंसर है, तो इस स्थति में पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द धीरे-धीरे पीठ तक भी पहुंच सकता है। ऐसे में एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें। ताकि तुरंत आपका इलाज हो सके।
सीने में हो सकता है दर्द – पेट के कैंसर की स्थिति में मरीजों का पाचन भी बिगड़ने लगता है, जिसकी वजह से सीने में जलन के साथ-साथ आपको दर्द जैसा भी फील होता है।