ब्यूरो रिपोर्ट… हर्षित राणा को शिवम दुबे से रिप्लेस किए जाने पर बहुत बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. एक तरफ इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने टीम इंडिया के इस फैसले पर निशाना साधा है. इसके अलावा दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन और माइकल वॉन ने भी इस कन्कशन सब्सटीट्यूट विवाद पर गुस्सा जाहिर किया है
Jos Buttler,हुए आगबबूला

दरअसल भारत-इंग्लैंड चौथे टी20 मैच में बल्लेबाजी के दौरान शिवम दुबे को हेल्मेट पर गेंद लगी थी, इस कारण फील्डिंग के समय उन्हें हर्षित राणा से रिप्लेस कर दिया गया था. विवाद इसलिए खड़ा हुआ क्योंकि दुबे एक ऑलराउंडर हैं जबकि हर्षित एक गेंदबाज हैं. हर्षित ने 3 विकेट लेकर मैच को पलट दिया था.
केविन पीटरसन हुए आगबबूला
इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने मैच के दौरान कमेंट्री करते वक्त कहा, “मैं नहीं कह सकता कि ये लाइक फॉर लाइक है. आउट होने से पहले जोस बटलर (Jos Buttler) इस सब्सटीट्यूट से खुश नहीं थे. वो आउट होने के बाद बहुत गुस्से में प्रतीत हुए और सीधे डगआउट में चले गए. उन्होंने कोच से बात की क्योंकि उन्हें नहीं लगता था कि वह रिप्लेसमेंट ‘लाइक फॉर लाइक’ था.”

आपको बता दें कि ICC के नियम अनुसार मैच रेफरी किसी चोट या कन्कशन की स्थिति में उसी खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकता है जो ‘लाइक फॉर लाइक’ की सूची में आए. इसका मतलब किसी गेंदबाज को गेंदबाज से रिप्लेस किया जा सकता है, वहीं बल्लेबाज की जगह बल्लेबाज ही आ सकता है. चौथे टी20 में विवाद इसलिए हुआ क्योंकि ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह गेंदबाज हर्षित राणा को लाया गया था.

जोस बटलर को आया गुस्सा
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा, “ये लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट नहीं था. हम इससे जरा भी सहमत नहीं हैं. या तो शिवम दुबे ने अपनी गेंदों में 25 मील प्रतिघंटा की रफ्तार बढ़ा ली है या फिर हर्षित राणा ने बहुत बढ़िया बैटिंग करना सीख लिया है. खैर ये सब खेल का भाग है और हमें मैच को जीतने के बारे में सोचना चाहिए था, लेकिन हम इस फैसले से कतई संतुष्ट नहीं हैं.”
