ब्यूरो रिपोर्ट… मथुरा के बरसाना में सीएम योगी (CM Yogi) होली महोत्सव में पहुंचे। यहां सजे मंच पर भव्य रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मंच पर सीएम योगी (CM Yogi) के आते ही कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, शैलजकांत मिश्र, राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह, पूरन प्रकाश विधायक आदि ने पटुका पहनकर स्वागत किया।
बरसाना में CM Yogi ने खेली फूलों की होली,
सीएम योगी ने राधे-राधे से की संबोधन की शुरूआत। उन्होंने रंगोत्सव 2025 के भव्य आयोजन में पधारे संतों का आभार जताया, साथ ही सभी को होली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि समारोह से पहले राधारीनी के मंदिर में जाकर माथा टेका। इस दौरान सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि अब तो दिल्ली में भी आई रामभक्तों की सरकार आ गई है। अब यमुना मैया भी गंगा की तरह निर्मल होंगी।
कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह अयोध्या, काशी और प्रयागराज का विकास हुआ, उसी तरह ब्रज भूमि को भी अगले दो साल में विकसित किए जाने के लिए एजेंडे में शामिल किया जाएगा।