Police Se Marpeet Karta Yuvak (Shamli)
शामली संवाददाता (दीपक राठी) : उत्तर प्रदेश के जनपद शामली (Shamli) के कैराना कस्बे में पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवक सिपाही को थप्पड़ मारते हुए और दरोगा को भद्दी गालियां देते हुए दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पुलिस की रोक-टोक से नाराज था और उसने आवेश में आकर यह हरकत की।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि पूरा मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

किला गेट चौकी क्षेत्र में सरे बाजार पुलिस से भिड़ा युवक
शामली (Shamli) जिले का यह मामला कैराना कोतवाली क्षेत्र के किला गेट चौकी स्थित चौक बाजार का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में लाल रंग की टी-शर्ट पहने एक युवक पुलिस के साथ गाली-गलौज और हाथापाई करता हुआ नजर आ रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक हाथ में बेल्ट लिए हुए सिपाही को थप्पड़ मारता है और दरोगा के साथ भी बदसलूकी करता है। जब दरोगा बीच-बचाव के लिए आगे बढ़ते हैं, तो आरोपी उन्हें भी “मां-बहन की गालियां” देता है।
घटना के दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने यह पूरा वाकया अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गाड़ी रोकने पर भड़का चालक, पुलिस पर निकाला गुस्सा
शामली (Shamli) के कैराना से सूत्रों के मुताबिक, मारपीट करने वाला युवक एक गाड़ी चालक है, जिसे पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान रोका था। इसी बात पर युवक आगबबूला हो गया और उसने पहले पुलिस से बहस शुरू की, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई।
आरोप है कि युवक ने सिपाही की वर्दी फाड़ दी और उन्हें कई थप्पड़ मारे। इस दौरान दरोगा ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन युवक उन पर भी गालियां बकने लगा।
मौके पर मौजूद लोग हैरान थे कि सरेआम चौक बाजार में कोई व्यक्ति खाकी वर्दी पहने पुलिसकर्मियों पर इस तरह हमला कर रहा है।
वीडियो वायरल, पुलिस पर उठे सवाल
शामली (Shamli) जिले की यह वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस की साख पर सवाल उठने लगे हैं।
लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि अगर सरेआम पुलिस को गालियां दी जा सकती हैं और उन पर हाथ उठाया जा सकता है, तो आम जनता कितनी सुरक्षित है।
वीडियो में यह भी देखा गया कि दरोगा ने आम लोगों से कहा कि “वीडियो क्यों बना रहे हो”, जिससे यह चर्चा भी तेज हो गई कि पुलिस अपनी छवि बचाने में जुटी है।
पुलिस ने आरोपी को बताया मानसिक रूप से अर्धविक्षिप्त
फिलहाल शामली (Shamli) पुलिस ने मारपीट करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है।
शामली (Shamli) जिले के कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि “यह युवक चौक बाजार में घूम रहा था और यह मानसिक रूप से अर्धविक्षिप्त (semi-mentally disturbed) है। उसी दौरान यह पुलिस से भिड़ गया था।”
पुलिस का कहना है कि आरोपी के व्यवहार और बातों से प्रतीत होता है कि वह सामान्य मानसिक स्थिति में नहीं था। हालांकि स्थानीय लोग इस तर्क पर सवाल उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि यह पुलिस की साख बचाने का तरीका मात्र है।
कैराना में खाकी पर हमला कोई पहली बार नहीं
शामली (Shamli) जिले का कैराना, जो पहले पलायन की घटनाओं को लेकर चर्चा में रहा था, अब एक बार फिर गलत वजहों से सुर्खियों में है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में कई बार पुलिस पर हमला या अभद्रता की घटनाएं हुई हैं।
लोगों ने मांग की है कि पुलिस के सम्मान और कानून के डर को फिर से स्थापित किया जाए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हिमाकत न कर सके।