ब्यूरो रिपोर्टः दिल्ली विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीनों का समय शेष बचा है। ऐसे में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। बता दे कि इन्ही सबके बीच आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने टिकट को लेकर बड़ा बयान दिया। राय ने कहा कि इस बार भी टिकट वितरण के लिए जनता की राय अहम होगी, बता दे कि आप (Aam Aadmi Party) के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा दिल्ली विधानसभा चुनावों में टिकट पर फैसला सर्वे में लोगों की प्रतिक्रिया के आधार पर होगा।
Aam Aadmi Party किन उम्मीदवारों को देगी टिकट
आप (Aam Aadmi Party) के दिल्ली संयोजक गोपाल राय आगे जानकारी देते हुए कहा कि सब कुछ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाएगा। गोपाल राय ने दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के टिकट वितरण को लेकर कहा कि सर्वे कराने का उद्देश्य मौजूदा विधायकों और टिकट चाहने वालों को ध्यान में रखकर लोगों से फीडबैक लिया जाएगा। आगे कहा कि पार्टी हमेशा से जनता की प्रतिक्रिया को ध्यान में रखकर फैसले लेती आई है और इस बार भी टिकट वितरण के लिए जनता की राय ली जाएगी।
यह भी पढ़ेंः यूपी उपचुनाव के बीच BJP और सपा में चल रहा पोस्टर वार, जाने पूरा मामला…
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को किराड़ी में मंडल प्रभारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था, कि टिकट वितरण पार्टी द्वारा किए गए सर्वेक्षण के साथ साथ विधायकों के कार्य के आधार पर दी जाएगी। बता दे कि इस बार भी पार्टी का लक्ष्य 62 से ज्यादा सीटों पर विजयी होने का है। वही दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने जानकारी देते हुए बताया था कि इस बार पार्टी टिकट का वितरण काफी सोच-समझकर करने वाली है।