ब्यूरो रिपोर्टः आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार पर राहुल पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा की जीत को सनातन और सद्भवना की जीत करार दिया है। आचार्य प्रमोद ने इसी के साथ राहुल गांधी को पनौती बताया और कहा कि अगर हुड्डा मेरी बात मानते तो वो हरियाणा के सीएम होते, दरअसल कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने हरियाणा विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत को ‘सनातन और सद्भवना की जीत’ करार दिया है।
Acharya Pramod Krishnam का बड़ा बयान
आचार्य प्रमोद (Acharya Pramod Krishnam) ने इसी के साथ कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला। कृषम ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के लिए पनौती बन गए हैं। उन्होंने चुनाव परिणाम को उस विचारधारा की जीत बताया जो भारत को विश्व गुरु बनाना चाहता है। प्रमोद कृष्ण (Acharya Pramod Krishnam) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आपके उत्पाद में ही कोई अच्छी बात न हो तो कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप इसे कितनी बार लॉन्च कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Dates खाने से सेहत को मिलते है ढरे सारे फायदे, जानिए खाने का तारीका…
यदि उत्पाद मजबूत नहीं है, तो कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितनी मार्केटिंग करते हैं, आप कितनी एजेंसियों को नियुक्त करते हैं या झूठ या सच बताते हैं, यह फेल हो जाएगा। बता दें कि हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भाजपा को बंपर जीत मिली, हरियाणा विधानसभा में 90 सीटों में से बीजेपी पार्टी की 48 सीटों पर जीत हुई । वहीं, कांग्रेस पार्टी को 90 से 37 सीटें मिली है।