सहारनपुर (शमीम अहमद): खबर यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) से है, जहां आगामी त्योहारों के सुरक्षा के दृष्टिगत सहारनपुर पहुंचे ADG जॉन मेरठ डीके ठाकुर, सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी मेले का एडीजी जॉन ने डीआईजी एसएसपी के साथ स्थलीय का निरीक्षण किया है, मेले में साफ सफाई सुरक्षा व्यवस्था के संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, इसी के साथ मंडल के सभी थाना प्रभारियों के साथ ADG जॉन ने सभागार में मीटिंग की।
Saharanpur पहुंचे एडीजी जॉन मेरठ डीके ठाकुर
सहारनपुर (Saharanpur) शेखपुरा कदीम में हुई पथराव की घटना पर भी ADG जॉन ने कहा पथराव करने वाले उपद्रवियों बक्सा नहीं जाएगा। आपको बता दें, अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन डी के ठाकुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर (Saharanpur) परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के साथ सिद्धपीठ माँ शाकुम्भरी देवी मेला परिसर का भ्रमण कर आमजन की सहायता के लिए बनाये गये कन्ट्रोल रूम एवं मिशन शक्ति पिंक बुथ का निरीक्षण किया गया।
यह भी पढ़ें: तांबे के बर्तन में रखा Water पीने से कई परेशानियां बना लेंगी दूरी …
मेले की व्यवस्थाओं/बैरिकेडिंग आदि का जायजा लेकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर (Saharanpur) के साथ रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में समस्त GO’s/SHO’s/SO’s के साथ अपराध एंव कानून व्यवस्था तथा आगामी त्यौहारों की तैयारियों के दृष्टिगत गोष्ठी कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।