WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

यूपी उपचुनाव में SP की हार पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बीजेपी पर भी प्रहार…

ब्यूरो रिपोर्टः यूपी उपचुनाव में सपा (SP) का प्रदर्शन काफी खराब रहा। यूपी की 9 सीटों पर भाजपा ने 7 सीटों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं सपा (SP) ने सीसामाऊ और करहल में जीत दर्ज की है। बता दें कि कुंदरकी सीट पर भी भाजपा ने करीब 31 सालों बाद हार का सूखा खत्म कर दिया है। भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह जीत की दहलीज पर पहुंच गए हैं। दरअसल यूपी में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद नतीजे आ गए हैं। भाजपा ने 9 सीटों में से 7 सीटों पर लगभग जीत हासिल कर ली है।

 

SP की हार पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान

 

यूपी उपचुनाव में SP की हार पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बीजेपी पर भी प्रहार...

 

फिलहाल कई सीटों पर अभी जीत की औपचारिक घोषणा बाकी है। बता दें कि सीएम योगी ने भाजपा की जीत का क्रेडिट पीएम मोदी को दिया है तो वहीं जीतने वाले प्रत्याशियों को भी बधाई दी है। वहीं अब उपचुनाव में सपा के खराब प्रदर्शन के बाद अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है।  अखिलेश यादव ने सपा (SP) के खराब प्रदर्शन पर कहा कि ‘इलेक्शन’ को ‘करप्शन’ का पर्याय बनानेवालों के हथकंडे तस्वीरों में क़ैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं।

 

ह भी पढ़ेंः Uttar Pradesh कैबिनेट बैठक में कोटेदारो को मिली बड़ी राहत, KDA में शामिल हुए ये 80 गांव

 

यूपी उपचुनाव में SP की हार पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बीजेपी पर भी प्रहार...

 

दुनिया से लेकर देश और उत्तर प्रदेश ने इस उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा। असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं। सपा (SP) मुखिया अखिलेश यादव ने आगे कहा कि अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है, बाँधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और पीडीए का करो उद्घोष ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे !

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top