ब्यूरो रिपोर्टः रामपुर में आजम खां के घर जाकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) प्रदेश की सभी नौ विधानसभा सीटों पर मुस्लिमों को साध गए। कुंदरकी में जनसभा के बाद अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने आजम खां के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की। इसके जरिये प्रदेश के मुस्लिमों में यह भी संदेश देने की कोशिश की कि सपा और मुलायम परिवार आजम के हितैषी हैं। लोकसभा चुनाव में टिकटों के बंटवारे को लेकर अखिलेश यादव और आजम खां आमने सामने आ गए थे।
Akhilesh Yadav आजम खान के बहाने सभी मुस्लिमों को साध गए

मुरादाबाद मंडल में प्रत्याशियों के चयन से पहले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आजम खां से सीतापुर जेल में मुलाकात की थी। सपा नेता आजम खां ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को रामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था। साथ ही मुरादाबाद सीट से बिजनौर की पूर्व विधायक रुचिवीरा को प्रत्याशी बनाने की सिफारिश की थी। अखिलेश यादव ने उनके प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया।

बता दे कि इसके बाद आजम खां के समर्थकों ने रामपुर में लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का एलान कर दिया था। इस खींचतान के बीच अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आजम की पसंद को दरकिनार कर दिल्ली पार्लियामेंट्री स्ट्रीट की मस्जिद के इमाम मौलाना मोहिब्बुल्लाह नदवी को रामपुर से उम्मीदवार घोषित कर दिया था। बता दे कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कुंदरकी जनसभा में अपने संबोधन में आजम खां और जाैहर विश्वविद्यालय का भी जिक्र किया।
यह भी पढ़ेंः Kangana Ranaut की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, इस बयान में बूरी फंसी बीजेपी सांसद…
उन्होंने कहा कि रामपुर में सपा नेता आजम खां को परेशान करने के लिए भाजपा ने साजिश रची है। उन्होंने जाैहर विश्वविद्यालय पर की गई कार्रवाई का भी जिक्र किया था।