ब्यूरो रिपोर्टः खबर यूपी के रामपुर से है, जहां सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पहुंचे थे, जहां आजम खान पर लगे मुकदमों पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है, कहा कि आजम खान पर झूठे मुकदमे लगाए गए हैं। अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कहा कि जब वह सत्ता में आएंगे तो उनपर लगे झूठे मुकदमों को हटवाएंगे। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई संविधान को बचाने की है और तब तक जारी रहेगी जब तक भाजपा को यूपी और दिल्ली से नहीं हटा दिया जाएगा।
रामपुर पहुंचे सपा मुखिया Akhilesh Yadav

दरअसल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि सत्ता में आने पर आजम खां पर लगे झूठे मुकदमे खत्म किए जाएंगे। सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सोमवार को रामपुर आए और आजम खां के आवास पर पहुंचकर उनकी पत्नी डाक्टर तजीन फात्मा और बेटे अदीब आजम से मुलाकात की थी। बता दे कि करीब आधे घंटे तक हुई बातचीत के बाद उन्होंने मीडिया से भी बात की।
यह भी पढ़ें: आज कई लोगों की पसंद बन गया chia seeds का सेवन, ये है भिगोने का सही तारीखा…

कहा कि संविधान बचाने की लड़ाई जारी है और यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक भाजपा लखनऊ और दिल्ली से नहीं हटा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरी समाजवादी पार्टी आजम खां के साथ है। हमें पूरी उम्मीद है की अदालत से इंसाफ मिलेगा। इस दौरान उनके सांसद साथ सांसद मौलाना मोहिब्बुल्लाह और विधायक नसीर खां भी रहे।