ब्यूरो रिपोर्टः यूपी उपचुनाव से पहले एक बार फिर सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी के चुनावों में भाजपा पर साजिशन वोटिंग कम करवाने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से गुहार भी लगाई है। दरअसल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि चुनाव आयोग वोटिंग कम करवाने की भाजपा की साजिश को नाकाम करे। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि भाजपा राज में चुनाव को लेकर इतनी धांधली हो रही है कि जनता का कानून-व्यवस्था से एतबार ही उठ गया है।
Akhilesh Yadav का बड़ा बयान

इसलिए जनता का विश्वास जीतने के लिए सुरक्षा बलों की परेड कराई जा रही है। ये मन से डर निकालने की नहीं, मन में डर डालने की प्रक्रिया ज्यादा लग रही है। ताकि, सत्ताधारी दल को चुनाव में बल मिले और जनता कम-से-कम संख्या में वोट डालने के लिए बाहर निकले। सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि इस संबंध में चुनाव आयोग को भी चेताया कि वो वोटिंग कम करवाने की इस साजिश को नाकाम करे।
यह भी पढ़ेंः by-election का आज शाम थम जाएगा प्रचार, 20 को होगी वोटिंग…

इस बार जनता अपने मोबाइल कैमरों के साथ तैनात रहेगी और गड़बड़ी करने वाले किसी भी स्तर के व्यक्ति को कोर्ट तक ले जाकर दंड दिलवाकर ही मानेगी। जनता ने ‘मतदान भी, सावधान भी’ का नारा स्वीकार कर लिया है और अपने वोट की रक्षा के लिए सब कुछ करने को तैयार है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आगे कहा कि सपा ने यूपी उपचुनाव में अपने समर्थक मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए कमर कस ली है।
हर बूथ पर सपा की पीडीए टीम सक्रिय रहेगी। सपा सूत्रों का कहना है कि अगर कहीं भी मतदाताओं को रोकने की घटना सामने आएगी, तो तत्काल न सिर्फ विरोध किया जाएगा।