ब्यूरो रिपोर्टः महाकुंभ के आयोजन में अब कुछ ही दिन शेष हैं, लेकिन तैयारियों को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। दरअसल आपको बता दे कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सरकार के दावों पर सवाल उठाते हुए बड़ा हमला बोला है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि सरकार द्वारा महाकुंभ के लिए बनाए गए 22 पांटून पुलों में से केवल 9 ही यातायात के लायक हैं, जबकि बाकी की हालत खस्ताहाल है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा।
Akhilesh Yadav का बड़ा बयान
मतलब साल भर की क़वायद के बाद 22 में से केवल 9 पांटून ब्रिज यातायात योग्य बन पाए हैं, अर्थात् लगभग 40त्न ही काम हो पाया है। अब जब इस महाआयोजन के लिए सिर्फ़ 20 दिन बचे हैं तो बाक़ी बचे पुल कैसे बन पाएंगे? और भीड़ का नियंत्रण,आवागमन कैसे संभव होगा? भाजपा सरकार इसे गंभीरता से ले। दरअसल यह पहली बार नहीं है जब सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। इससे पहले उन्होंने एक वीडियो साझा किया था जिसमें बिजली के खंभे बिना तारों के खड़े दिखाई दे रहे थे।
इस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा था, देखिए बीजेपी सरकार का अचंभा, बिना तार के खंभे, समाजवादियों ने पहले भी कहा था, कि बिन बिजली के खड़ा है खंभा’। भाजपा राज में यह गाना नहीं, बल्कि शत-प्रतिशत सत्य है। अखिलेश यादव द्वारा उठाए गए इस मुद्दे पर प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया और अधूरी व्यवस्थाओं को सुधारने की प्रक्रिया शुरू की। इसके बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा, खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं ‘लगाया’ जाता है और वह भी समय रहते, ताकि सिक्योरिटी चेकअप के लिए पर्याप्त समय मिल सके।
यह भी पढ़ेः Aam Aadmi Party के नेताओं में कांग्रेस को लेकर भारी नाराजगी, कह डाली ये बड़ी बात…
अच्छा हुआ कि यह मुद्दा शासन-प्रशासन के संज्ञान में आया। आशा है कि अब तैयारियों की गति तेज होगी। महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन में लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा प्राथमिकता होनी चाहिए। ऐसे में सरकार के लिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि बची हुई तैयारियां समय पर पूरी हों। विपक्ष के सवालों के बीच अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में प्रशासन अपनी तैयारियों को कितना दुरुस्त कर पाता है।