Anuj Chaudhary Biography: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के होली और जुमे को लेकर दिए गए बयान से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। समाजवादी पार्टी सहित कई विपक्षी नेताओं ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने तो यहां तक कह दिया कि यदि व्यवस्था बदली तो अनुज चौधरी को जेल भेजा जाएगा। लेकिन इन दिनों काफी लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर अनुज चौधरी कौन हैं, तो आइए इस लेख में आज हम अनुज चौधरी के बारे में जानेगे !
पहले भी बयानों को लेकर चर्चा में रहे Anuj Chaudhary Biography
बता दे संभल के सीओ अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary Biography) पहली बार विवादों में नहीं आए हैं। इससे पहले भी वह अपने बयानों के कारण चर्चा में रहे हैं। पिछले साल नवंबर में संभल में भड़के दंगों के दौरान उन्होंने कहा था, “जाहिल हमें मारते रहेंगे, हम मरने के लिए भर्ती हुए हैं।” इस बयान के बाद वह सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में रहे थे।
संभल के खग्गूसराय मोहल्ले में एक प्राचीन मंदिर मिलने के दौरान भी अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary Biography) सक्रिय रूप से खुद मिट्टी हटाते हुए नजर आए थे। वहीं, इस साल जनवरी में कर्नाटक के किष्किंधा से हनुमान जी का रथ लेकर आए गोविंदनंदन सरस्वती की यात्रा के दौरान वह वर्दी में गदा लेकर आगे-आगे चलते दिखे थे। उनके इस अंदाज पर श्रद्धालुओं ने “हनुमान-हनुमान” के जयकारे भी लगाए थे।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं अनुज चौधरी
संभल के डीएसपी अनुज चौधरी इंस्टाग्राम पर भी काफी सक्रिय हैं। वह अक्सर अपने पालतू कुत्तों के साथ या जिम में एक्सरसाइज करते हुए फोटो और वीडियो साझा करते हैं। उनकी फिटनेस और दबंग अंदाज की वजह से लोग उन्हें “सिंघम” भी कहते हैं।
खेल से पुलिस सेवा तक का सफर
Anuj Chaudhary Biography: अनुज चौधरी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बहेड़ी गांव के रहने वाले हैं। उनका बचपन कुश्ती के दांव-पेंच सीखते हुए बीता। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से धीरे-धीरे खुद को एक बेहतरीन पहलवान के रूप में स्थापित किया। अनुज चौधरी खेल कोटे से यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे और एक सफल पहलवान रह चुके हैं।
- 2002 और 2010 के नेशनल गेम्स में वह दो सिल्वर मेडल जीत चुके हैं।
- 1997 से 2014 तक वह कुश्ती में नेशनल चैंपियन रहे।
- 2001 में उन्हें लक्ष्मण अवॉर्ड और 2005 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
- 2012 में खेल कोटे से उन्हें सीओ (डिप्टी एसपी) पद दिया गया।
आजम खान से भी हो चुकी है बहस
संभल में तैनाती से पहले अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary Biography) मुरादाबाद में कार्यरत थे, जहां समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से उनकी तीखी बहस हुई थी। इसके बाद संभल में हुए दंगे और उस दौरान उनके पैर में लगी गोली ने उन्हें और भी सुर्खियों में ला दिया।
संजय सिंह ने साधा निशाना
आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने अनुज चौधरी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा,
“वह लफंडर टाइप का CO है। रोज आप उसका बयान लेकर उसे हाइलाइट करते हैं। यह सब लोग गुलाम हैं, कल को सरकार बदलेगी तो दूसरी भाषा बोलने लगेंगे। किस मुसलमान ने कहा कि होली के दिन हम डिस्टर्ब करेंगे?”
विपक्षी नेताओं का कहना है कि अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary Biography) को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह वर्दीधारी अधिकारी हैं और उनकी जवाबदेही जनता के प्रति है। उनके हालिया बयान ने एक बार फिर से सियासी हलचल तेज कर दी है।
यह भी पढ़ेः UP में 17 मार्च से गेहूं खरीद शुरू, 6500 केंद्रों पर मिलेगा 2425 रुपये प्रति क्विंटल का भाव