ब्यूरो रिपोर्टः खबर यूपी के शामली से है, जहां थानाभवन के जलालाबाद के ऐतिहासिक किले का मामला गरमा रहा है। मामला प्रदेश के पुरातत्व विभाग के पास विचाराधीन है। दरअसल रालोद विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की थी। जिसके बाद रालोद विधायक अशरफ अली (Ashraf Ali) ने बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात शिष्टाचार हुई है।
Ashraf Ali ने सीएम योगी से की मुलाकात
आपको बता दे कि जलालाबाद के ऐतिहासिक किले पर रालोद विधायक अशरफ अली (Ashraf Ali) का मौजूदा समय में आवास है। मनिहार खेड़ा दुर्ग कल्याण समिति और हिंदू संगठन किले को मुक्त कराने और इसकी खोदाई कराने की मांग कर रहे हैं। इसमें मांग पूरी न होने पर हिंदू महापंचायत की घोषणा की गई है। दूसरी ओर पुरातत्व विभाग की डीएम शामली से अशरफ अली (Ashraf Ali) के किले की बाबत रिपोर्ट मांग चुकी है।
डीएम जलालाबाद किले पर रिपोर्ट भेज चुके हैं। विधायक अशरफ अली खां (Ashraf Ali) किले के मामले में अपना पक्ष रालोद सुप्रीमो एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी के समक्ष रख चुके हैं। विवाद की बनी स्थिति में रालोद विधायकों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने का मकसद रालोद विधायक अशरफ अली के बचाव में माना जा रहा है।
यह भी पढ़ेः भारत की 2025 में 11 expressway से बदलेगी सूरत,10 राज्य के करोड़ों लोगों का सफर आसान…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने वालों में बुढ़ाना के विधायक राजपाल बालियान, शामली विधायक प्रसन्न चौधरी, सिवालखास विधायक गुलाम मोहम्मद, थानाभवन विधायक अशरफ अली खां, सादाबाद विधायक प्रदीप कुमार शामिल रहे थे।