ब्यूरो रिपोर्टः उत्तर प्रदेश के सरकार में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया। उन्होंने आजम खां(Azam Khan) द्वारा लिखे पत्र को लेकर बयान दिया। कहा कि सपा अंदरूनी कलह से जूझ रही है। उसके पास अब कोई एजेंडा नहीं बचा है। कहा कि सपा ने हमेशा अराजकतत्वों, गुंडों और षड्यंत्रकारियों का साथ दिया है। ऐसे ही लोगों को बढ़ावा दिया है।

Azam Khan के पत्र पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान
दरअसल, आजम खां(Azam Khan) के हवाले से एक पत्र लिखा गया है। इसमें इंडिया गठबंधन पर मुस्लिमों की अनदेखी का आरोप लगाया गया है। कहा कि मुसलमानों पर इंडिया गठबंधन को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी। अन्यथा, मुस्लिमों को भविष्य पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

आजम खां(Azam Khan) ने यह भी कहा कि रामपुर में हुए जुल्म और बर्बादी का मुद्दा संसद में उतनी ही मजबूती से उठाया जाना चाहिए, जितना संभल का मुद्दा उठाया गया। रामपुर के जुल्म और बर्बादी पर इंडिया गठबंधन की खामोशी तमाशाई बनी रही। मुस्लिम लीडरशिप को मिटाने का काम करता रहा।