ब्यूरो रिपोर्टः केंद्र सरकार ने बुधवार को किसानों (farmers) को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने रबी की फसलों के लिए न्यूयनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की है। दरअसल केंद्र सरकार ने बुधवार को किसानों (farmers) को सबसे बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने रबी की फसलों के लिए न्यूयनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की है। बता दे कि इस फैसले का मकसद किसानों को उनकी उपज के लिए उचित मूल्य सुनिश्चित करना है।
farmers को बड़ा तोहफा
जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। एक अधिसूचना के रूप में सरकार ने यह जारी कर बताया कि गेहूं के लिए एमएसपी 2275 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2425 रुपये प्रति क्विंटल की गई है। वहीं, जौं का एमएसपी 1850 प्रति क्विंटल रुपये से बढ़ाकर 1980 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। चने पर एमएसपी 5440 प्रति क्विंटल रुपये से बढ़ाकर 5650 रुपये प्रति क्विंटल की गई है।
यह भी पढ़ें: Varanasi को केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, बनेगा गंगा नदी पर एक और पुल…
मसूर की दाल पर एमएसपी 6425 प्रति क्विंटल रुपये से बढ़ाकर 6700 रुपये प्रति क्विंटल की गई है। सरसों पर एमएसपी 5650 प्रति क्विंटल रुपये से बढ़ाकर 5950 रुपये प्रति क्विंटल की गई। वहीं, कुसुम फसल पर एमएसपी 5800 प्रति क्विंटल रुपये से बढ़ाकर 5940 रुपये प्रति क्विंटल की गई है। आज केंद्र सरकार ने यह किसानों (farmers) को सबसे बड़ा तोहफा दिया है।