WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

BJP ने यूपी उपचुनाव के लिए जारी की सूची, इन सात सीटों पर उतारे प्रत्याशी…

ब्यूरो रिपोर्टः उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा उपचुनावों के लिए बीजेपी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बता दे कि बीजेपी की इस लिस्ट में सात उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बीजेपी (BJP) ने यूपी की करहल सीट पर लालू यादव के दामाद और अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव के सामने अनुजेश यादव को टिकट दिया है। भाजपा ने कानपुर की सीसमऊ और मीरापुर सीट पर उम्मीदवारों का एलान नहीं किया है।

 

BJP ने यूपी उपचुनाव के लिए जारी की सूची

 

BJP ने यूपी उपचुनाव के लिए जारी की सूची, इन सात सीटों पर उतारे प्रत्याशी...

 

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे। 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। बता दें कि यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होने थे लेकिन कोर्ट में दायर याचिका की वजह से मिल्कीपुर में उपचुनाव की तारीख का एलान नहीं किया गया था। ऐसे में अब नौ सीटों पर ही चुनाव होंगे। आपको बता दे कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में करहल सीट पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जीत दर्ज की थी।

 

BJP ने यूपी उपचुनाव के लिए जारी की सूची, इन सात सीटों पर उतारे प्रत्याशी...

 

लेकिन 2024 में अखिलेश यादव कन्नौज से सांसद चुने गए। इसके बाद करहल सीट खाली हो गई थी।उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में करहल सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा (BJP) ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है। मुलायम सिंह यादव के दामाद और सांसद धर्मेंद्र यादव के सगे बहनोई अनुजेश यादव को भाजपा ने टिकट दिया है। टिकट घोषित होने के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

 

ह भी पढ़ें:  Saharanpur के दारुल उलूम देवबंद में जाने के लिए लगेगा अब एंट्री पास, जाने पूरा मामला…

 

करहल उपचुनाव के बृहस्पतिवार को सुबह बीजेपी (BJP) ने टिकट की घोषणा कर दी। यहां भाजपा का मुकाबला सीधे सैफई परिवार से है। ऐसे में सैफई परिवार के रिश्तेदार को ही भाजपा ने मैदान में उतार दिया है। बीजेपी ने इस बार मुलायम सिंह यादव के दामाद अनुजेश प्रताप यादव को मैदान में उतारा है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top