ब्यूरो रिपोर्ट… भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पांचवें टी20 में शानदार पारी खेलते हुए 54 गेंदों में 7 चौके और 13 छक्कों की मदद से 135 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान अभिषेक भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे. अब ‘बैजबॉल’ लाने वाले इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने भी जमकर अभिषेक की तारीफ की.
Brendon McCullum हुए अभिषेक शर्मा के दीवाने
ब्रैंडनमैकुलम (Brendon McCullum) ने कहा कि अभिषेक ने ऐसे गेंदबाजों के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, जो 90 मील प्रति घंटे (करीब 145 प्रति घंटे) की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. इसके अलावा इंग्लिश टीम में अनुभवी स्टार स्पिनर आदिल रशीद भी मौजूद थे, जिनके सामने दुनिया के अच्छे-अच्छे बल्लेबाज भी संघर्ष करते हैं.
इंडिया टुडे के मुताबिक, इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने कहा, “सबसे पहले और सबसे जरूरी बात, अभिषेक की जो पारी हमने देखी वह उतनी ही अच्छी पारी है जितनी हमने टी20 क्रिकेट में कभी देखी है. वह किसी भी अटैक के खिलाफ ऐसा नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह ऐसा चार गेंदबाजों के खिलाफ कर रहे हैं जो 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं और एक बेहतरीन लेग स्पिनर हैं
दूसरा सबसे तेज अर्धशतक और शतक
बता दें कि अभिषेक ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे अर्धशतक और शतक लगाने का रिकॉर्ड कायम किया. उन्होंने 17 गेंदों में फिफ्टी पूरी की थी. इसके अलावा अभिषेक ने 37 गेंदों में शतक पूरा किया था.
अभिषेक शर्मा का अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि अभिषेक भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल खेलते हैं. उन्होंने अब तक 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल लिए हैं, जिनकी 16 पारियों में बैटिंग करते हुए 33.43 की औसत और 193.84 के स्ट्राइक रेट से 535 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 135 रनों का रहा है.