WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

मिल्कीपुर उपचुनाव: BSP ने की चुनाव न लड़ने की घोषणा,

ब्यूरो रिपोर्ट….. बसपा (BSP) मिल्कीपुर में होने वाले उपचुनावों में शिरकत नहीं करेगी। पार्टी ने अपना पूरा फोकस दिल्ली विधानसभा चुनावों पर केंद्रित कर दिया है। बहुजन समाज पार्टी अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव नहीं लड़ेगी।

पहले पार्टी ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी रामगोपाल कोरी को उपचुनाव लड़वाने का फैसला लिया था, जिन्होंने जमकर प्रचार भी किया था। नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने उपचुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए भविष्य में कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया था।

मिल्कीपुर उपचुनाव: BSP ने की चुनाव न लड़ने की घोषणा,

वहीं दूसरी ओर बसपा (BSP) दिल्ली विधानसभा चुनाव पर ही पूरा फोकस कर रही है। पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद बीती 5 जनवरी को दिल्ली में बड़ी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। वहीं आगामी 12 जनवरी को उनकी दूसरी जनसभा है। दिल्ली चुनाव में बसपा इंडिया गठबंधन के दलों के बीच उठापटक की पोल खोल रही है, ताकि बसपा प्रत्याशियों की जीत की राह को आसान बनाया जा सके।

मिल्कीपुर उपचुनाव: BSP ने की चुनाव न लड़ने की घोषणा,

बसपा (BSP) के मैदान से बाहर जाने से मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा और सपा के बीच सीधा मुकाबला होने के आसार बढ़ गए हैं। सपा ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजित प्रसाद को टिकट दिया है तो भाजपा ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। वहीं आजाद समाज पार्टीकांशीराम ने भी मिल्कीपुर में अपना प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया है।

मिल्कीपुर उपचुनाव: BSP ने की चुनाव न लड़ने की घोषणा,

यह भी पढ़ेः chia seeds का ज्यादा इस्तेमाल बन सकता है समस्याओं का कारण, जाने के लिए देखे ये रिपोर्ट…

जिससे मुकाबला रोचक हो सकता है। बता दें कि कांग्रेस ने मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी का समर्थन करने का एलान किया है।बता दें कि बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती ने 23 नवंबर को नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ने का एलान किया था। उन्होंने कहा था कि जब तक चुनाव आयोग फर्जी मतदान रोकने के लिए कोई सख्त निर्णय नहीं लेता है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top