ब्यूरो रिपोर्टः दिल्ली के विधानसभा चुनावों में बसपा (BSP) बदले अंदाज में चुनाव प्रचार करती हुई दिखेगी। दरअसल आपको बता दे कि बसपा दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपना जनाधार बढ़ाने के लिए डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाएगी। बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती ने दो दिन पहले दिल्ली चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में अभियान चलाने के साथ कैडर कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दिल्ली चुनाव की कमान मायावती के भतीजे आकाश आनंद को सौंपी है।
दिल्ली चुनाव लडने को तैयारी में BSP
सूत्रों के मुताबिक बसपा (BSP) सुप्रीमो ने निर्देश दिया है कि दिल्ली में दलित बस्तियों और कॉलोनियों में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर-घर जाकर बसपा की नीतियों के बारे में बताएं। संविधान और आरक्षण को लेकर भाजपा और कांग्रेस के छलावे की राजनीति से जनता को अवगत कराएं। इसके अलावा कैडर कैंप, कार्यकर्ता सम्मेलन और बैठकों का आयोजन कर दलितों और बहुजन समाज को बसपा के साथ जोड़ें। उन्हें भरोसा दें कि बसपा की सरकार बनने पर दलितों को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
सफाई का काम करने वाले लोगों को मुफ्त सेफ्टी किट वितरित की जाएगी। उन्होंने अन्य दलों के नेताओं को भी बसपा (BSP) के साथ जोड़ने को कहा है। साथ ही प्रत्याशियों का चयन करने के लिए सावधानी बरतते हुए पैनल बनाकर भेजने को कहा है। बता दें कि पार्टी ने कई सीटों पर अपने प्रत्याशियों का चयन कर लिया है। बसपा सुप्रीमो के निर्देश पर आकाश आनंद दिल्ली में लगातार जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ेः यूपी में बढती जा रही Cold , इन जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी जारी…
आगामी पांच जनवरी को आकाश आनंद दिल्ली के कोंडली स्थित अंबेडकर पार्क में जनसभा करने जा रहे हैं। जल्द पार्टी के अन्य नेताओं को भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मोर्चे पर भेजने की तैयारी है। इस प्रकार, बदलती रणनीति और आकाश आनंद के नेतृत्व में बसपा दिल्ली चुनावों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।