WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

CM Yogi का मिल्कीपुर से अखिलेश यादव पर निशाना, कही ये बड़ी बात…

ब्यूरो रिपोर्टः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के मैदान से समाजवादी पार्टी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव को निशाने पर लिया। अखिलेश यादव संसद में बजट पेश किए जाने से पहले और बाद में महाकुंभ भगदड़ हादसे का मुद्दा उठाते दिखे थे। संसद की कार्यवाही के दौरान इस मसले को लेकर उन्होंने हंगामा भी किया था। अब इसका जवाब सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अयोध्या के मिल्कीपुर की जनसभा से दिया।

 

CM Yogi का मिल्कीपुर से अखिलेश यादव पर निशाना

 

CM Yogi का मिल्कीपुर से अखिलेश यादव पर निशाना, कही ये बड़ी बात...

 

उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष के पिछले दो माह के ट्वीट उठाकर देख लीजिए। सब महाकुंभ के खिलाफ हैं। मिल्कीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्षों बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हुए, मगर तब भी सपा ने इसका विरोध किया था। इसके बाद सीएम योगी (CM Yogi) ने महाकुंभ 2025 का मुद्दा उठाया। सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि इनके सभी ट्वीट इस सदी के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ के विरोध में आए हैं।

 

यह भी पढ़ें: Muzaffarnagar में गैंगरेप के बाद साली की हत्ये के मामले से इलाके में मचा हड़कंप…

 

CM Yogi का मिल्कीपुर से अखिलेश यादव पर निशाना, कही ये बड़ी बात...

 

उन्होंने कहा कि महाकुंभ के आयोजन में अब तक 34 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को लेकर लगातार सपा अध्यक्ष की ओर से उठाए जाने वाले सवालों के मसले पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आप देख रहे होंगे, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष के पिछले दो महीना से जितने सोशल मीडिया पोस्ट कर रहे हैं, सभी का मतलब क्या है। इन पोस्ट में साफ दिखाई देता है कि इस सदी के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ प्रयागराज का वे विरोध करते हुए ही नजर आए हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top