WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

Bahraich में इन घरों को गिराने के लिए नोटिस हुआ था चस्पा, जाने पूरा मामला…

ब्यूरो रिपोर्ट: बहराइच (Bahraich) स्थित महसी तहसील क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के घर पर जल्द ही योगी सरकार का बुल्डोजर चलने जा रहा है। शुक्रवार की शाम लोकनिर्माण विभाग द्वारा इनके घर पर अतिक्रमण को लेकर नोटिस चस्पा की गई थी।इसके बाद शनिवार की सुबह लोगों ने खुद से ही अपना घर खाली करना शुरू कर दिया। इस नोटिस में लिखा गया था कि इसका जवाब न दिया गया तो पूरे घर को ध्वस्तीकरण करने की कार्रवाई होगी। इसके साथ ही यहां के करीब 30 घरों पर यह नोटिस चस्पा हुई थी।

Bahraich में इन घरों को गिराने

Bahraich में इन घरों को गिराने के लिए नोटिस हुआ था चस्पा, जाने पूरा मामला...

बहराइच (Bahraich) में इन सभी के खिलाफ बुल्डोजर एक्शन होना तय माना जा रहा है। यह सभी इस हिंसा में शामिल आरोपियों के ही घर बताए जा रहे है। वहीं इस मामले में लापरवाही मिलने पर एएसपी को भी हटाने की तैयारी है। जबकि तहसीलदार को डीएम कार्यालय अटैच कर दिया गया है।

Bahraich में इन घरों को गिराने के लिए नोटिस हुआ था चस्पा, जाने पूरा मामला...

शुक्रवार की शाम पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड की टीम ने महाराजगंज गांव में हिंसा के नामजद आरोपी अब्दुल हमीद सहित करीब 30 घरों की नापजोख की है। उनके अवैध होने व अतिक्रमण हटाने का नोटिस भी चस्पा की गई है। सूत्रों के अनुसार औपचारिकताएं पूरी कर शीघ्र इन पर बुलडोजर की कार्यवाही की जा सकती है। सूत्रों का यह भी कहना है कि सबसे पहले कार्यवाही अब्दुल हमीद के घर पर हो सकती है।

 

 

Bahraich में इन घरों को गिराने के लिए नोटिस हुआ था चस्पा, जाने पूरा मामला...

बहराइच (Bahraich) के ग्रामीणों ने यह भी बताया कि नापजोख हुई है, जो अधिकारी नाप जोख करने आए थे उनका कहना था कि सड़क किनारे बने अब्दुल हमीद सहित काफी सारे मकान इस तरह अवैध बने हैं कि उनके कारण कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। महराजगंज हिंसा में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार पांचों मुख्य आरोपियों को शुक्रवार को पुलिस ने सीजेएम आवास पर कड़ी सुरक्षा में पेश किया।

Bahraich में इन घरों को गिराने के लिए नोटिस हुआ था चस्पा, जाने पूरा मामला...

वहां से सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। महराजगंज कस्बे में हुई हिंसा के पांच मुख्य हत्यारोपियों को एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने नानपारा बाईपास से बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया था।

 

 

टीम मोहम्मद तालीम उर्फ शब्बू और सरफराज उर्फ रिंकू की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बंदूक और तमंचा को बरामद करने हांडा बसेहरी गई थी, जहां उन्होंने पुलिस से बचकर भागने के लिए लोड बंदूक से फायर कर दिया था। एनकाउंटर में दोनों के पैर में गोली लगी थी। शुक्रवार सुबह बहराइच (Bahraich) के हरदी थाना प्रभारी ने आरोपी अब्दुल हमीद, फहीम और मोहम्मद अफजल का मेडिकल कराया।

 

ह भी पढ़ें: झारखंड में लगी सीटों के बंटवारे पर मुहर, BJP 68 सीटों पर लड़ेगी चुनाव…

 

इसके बाद पांचों आरोपियों को 10:30 बजे सुरक्षा के मद्देनजर दीवानी न्यायालय की जगह कड़ी सुरक्षा में सीजेएम प्रतिभा चौधरी के आवास पर पेश किया गया। लगभग 12:10 बजे सभी को जेल ले जाया गया। गिरफ्तार अफजल ग्राम पंचायत जोत चांदपारा का प्रधान प्रतिनिधि है। उसकी पत्नी अफरोज ग्राम प्रधान है। उसे मुख्य आरोपियों को सरंक्षण देने के आरोप में पकड़ा गया था।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top