ब्यूरो रिपोर्टः यूपी की उपचुनाव के बाच राजधानी लखनऊ से प्रदेश के पांच शहरों में डबल डेकर बसें (double decker buses) चलाई जाएंगी। बताया जा रहा है कि इन बसों का किराया भी सामान्य से कम होगा। यह सभी बसें इलेक्ट्रिक होंगी। दरअसल लखनऊ से पांच बडे़ शहरों के लिए एसी डबलडेकर इलेक्ट्रिक रोडवेज बसें (double decker buses) चलाई जाएंगी। दरअसल पहले चरण में 20 बसें खरीदी जाएंगी। इसके लिए टेंडर किए गए हैं। इन बसों के आने से यात्रियों का सफर तो आसान होगा ही, किराया भी अन्य से कम रहेगा।
इन पांच शहरों के लिए चलेंगी double decker buses
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में प्रदेश की पहली एसी डबलडेकर इलेक्ट्रिक सिटी बस (double decker buses) का शुभारंभ किया है। नगरीय परिवहन निदेशालय की ओर से यह बस कमता बस अड्डे से अमौसी के बीच चलाई जा रही है। अब उत्तर प्रदेश परिवहन निगम प्रशासन भी एसी डबलडेकर इलेक्ट्रिक बसों को चलाने जा रहा है। रोडवेज प्रशासन ने पहले चरण में 20 बसों के लिए टेंडर जारी किया है। अशोक लीलैंड सहित कई बड़ी कंपनियों ने बसों की आपूर्ति के लिए आवेदन किया है।
यह भी पढ़ें: उपचुनाव से पहले Aligarh की खैर सीट पर लगेगा दिग्गजो का जमावड़ा,बनाएंगे चुनावी माहौल…
बता दे कि इन बसों को लखनऊ से पांच बड़े शहरों के बीच चलाया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि इन बसों को लखनऊ से अयोध्या, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज व गोरखपुर के बीच चलाया जाएगा। प्रत्येक रूट पर चार-चार बसें चलाई जाएंगी। बसों की खरीदारी का काम तीन महीने में पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद इनको सड़कों पर उतारा जाएगा। खास बात है कि पहली बार रोडवेज के बेड़े में डबलडेकर बसों (double decker buses) को शामिल किया जा रहा है। अभी बेड़े में करीब 12 हजार बसें हैं। इसमें तीन हजार अनुबंधित व बाकी रोडवेज की बसें हैं।