ब्यूरो रिपोर्टः दरअसल बता दे कि ईडी ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) के घर पर छापेमारी की है। आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा है कि मोदीजी ने अपने तोता मैना को फिर खुला छोड़ दिया है। पिछले दो सालों में ईडी ने अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया संजय सिंह और सत्येंद्र जैन के घरों पर भी छापेमारी की है। लेकिन कहीं भी कुछ नहीं मिला।आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) के घर सोमवार सुबह (ईडी) की छापेमारी हुई।
Sanjeev Arora के घर ED की छापेमारी
आप नेता मनीष सिसोदिया ने इसकी जानकारी दी है।बता दें, संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) पंजाब से आप पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं।मनीष सिसोदिया ने एक्स पर पोस्ट किया-की आज फिर मोदीजी ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया है। आज सुबह से आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) जी के घर वाले रेड कर रहे है। पिछले दो सालों मैं इन्होंने अरविंद केजरीवाल के अलावा पार्टी के नेताऔ के घर रेड डाली। लेकिन पूरी शिद्दत से (ईडी) की एजेंसियां लगी हुई है एक के बाद एक फर्जी केस बनाने में ।
यह भी पढ़ें: यूपी के कई जिलों में Rain के साथ वज्रपात की चेतावनी, जाने अपने शहर का हाल…
आप सांसद संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा- मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं। तलाशी अभियान के कारण के बारे में निश्चित नहीं हूं। एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि उनके सभी प्रश्नों का उत्तर दिया जाए।बता दें, ईडी ने कई आप नेताओं पर शिकंजा कसा है। इससे पहले जांच एजेंसी ने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह सहित तमाम नेताओं पर कार्रवाई की है।