शामली (दीपक राठी): उत्तर प्रदेश के जनपद शामली (Shamli) में उस वक्त अफरा तफरी मच गई। जब सुबह होते ही एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हो गया। जहा जबरदस्त धमाके के साथ क्षेत्र दहल गया और फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही की हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। गौरतलब है कि जनपद में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने का यह कोई नया मामला नही है। बीते कुछ वर्षों में जिले के विभिन्न कस्बों में इस तरह की घटनाएं हो चुकी है।
Shamli में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से फिर दहला
जिसमे कई मजदूर अपनी जान भी गवा चुके है। वही घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची शामली (Shamli) पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है, आपको बता दे कि पूरा मामला शामली कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा कांधला का है।जहा कस्बे के ही पटाखा व्यापारी शाहनवाज की पटाखा फैक्ट्री है। बताया गया है कि कस्बे में सुबह होते ही उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त धमाके के साथ आग लग गई।
जिसमे फैक्ट्री में रखे निर्मित व अर्धनिर्मित पटाखे जलकर खाक हो गए।पटाखा फैक्ट्री में धमाका होते ही एकाएक भगदड़ मच गई और वहा काम कर रहे मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई।वही विस्फोट की सूचना मिलते ही शामली (Shamli) पुलिस विभाग और दमकल विभाग में हड़कंप मच गया और वे भी मौके पर पहुंचे।जहा दमकल विभाग की टीम ने घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।वही घटना के संबंध में शामली (Shamli) पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने जानकारी देते हुए बताया की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने की सूचना प्राप्त हुई थी।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी का ब्यान, Uttar Pradesh की प्रगति पर संतोषजनक संभावनाओं को देखते हुए ये पर्याप्त नहीं….
जिसके संबंध में पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में पता चला है फैक्ट्री में अनार बम को सुखाने का काम किया जा रहा था तभी किसी अज्ञात परिस्थिति के चलते उनमें आग लग गई। फिलहाल शामली पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वही जिले में लगातार पटाखा फैक्ट्रियों में बढ़ रही विस्फोट की घटनाओं ने संबंधित विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।