ब्यूरो रिपोर्टः हिमाचल प्रदेश में शुष्क ठंड (cold) से राहत नहीं मिलने की उम्मीद नहीं है, दरअसल पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल में शुक्रवार से मौसम में बदलाव के आसार हैं। मौसम विभाग ने आठ जिलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार जताए हैं। बता दे कि बिलासपुर, मंडी, ऊना और हमीरपुर के कई क्षेत्रों में वीरवार सुबह और शाम के समय ठंड़ (cold) के साथ घना कोहरा छाया रहा।
cold के साथ कोहरा छाया रहने का येलो अलर्ट जारी
18 नवंबर तक मैदानी जिलों में कोहरा छाया रहने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। राजधानी शिमला में वीरवार को दिन भर हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली। अन्य क्षेत्रों में मौसम मिलाजुला बना रहा। अधिकतम तापमान में सामान्य से चार से पांच डिग्री की कमी दर्ज हुई है। कुल्लू और जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में वीरवार को दोपहर बाद बादल उमड़ने से मौसम में ठंडक (cold) बढ़ गई है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में पड़ रही घनी धुंध का असर ट्रेनों की गति पर पड़ रहा है।
दिल्ली समेत अन्य शहरों से आ रही ट्रेनों के धीरे चलने से कालका-शिमला रेल लाइन पर भी ट्रेनें दो घंटे लेट हो रही हैं। शताब्दी, हावड़ा समेत अन्य ट्रेनें देरी से कालका पहुंचने के कारण आगामी ट्रेनों पर भी असर देखने को मिला है। ब्रॉडगेज ट्रेनों के आने के बाद नेरोगेज लाइन पर तीन ट्रेनें देरी से चलीं। वीरवार को दिल्ली से आने वाली अधिकतर ट्रेनें देरी से कालका पहुंचीं। ट्रेनों के पहुंचने के बाद कालका से शिमला की ओर ट्रेनें रवाना हुईं।
यह भी पढ़ेंः Beetroot पोषक तत्वों से होता है भरपूर, खाने से दूर भागते हैं बच्चे तो तुरंत करे ये काम…
देरी से ट्रेनों के आने के कारण स्टेशनों में पर्यटकों को कई घंटे खड़े रहकर इंतजार करना पड़ा। जिले में इन दिनों कोहरे की मार लोग झेल रहे हैं। शहर समेत बीबीएन में दोपहर 2:00 बजे के बाद ठंड़ के साथ घना कोहरा छा जाता है। बता दे कि इससे दोपहर बाद सूर्य देव के दर्शन तक नहीं होते। ऐसे में शुष्क ठंड (cold) बढ़ती जा रही है।