WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

Ghazipur में होली व रमजान त्यौहार को लेकर सैदपुर पुलिस ने किया माक ड्रिल…

Ghazipur

गाजीपुर (पवन मिश्रा): गाजीपुर (Ghazipur) में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए सैदपुर के टाउन नेशनल इंटर कालेज में दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया गया। इस अभ्यास के तहत अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके निर्धारित स्थान पर पहुंचने के रिस्पॉन्स टाइम का मूल्यांकन किया गया।

 

Ghazipur तहसीलदार देवेन्द्र यादव ने लिया जायजा

 

Ghazipur में होली व रमजान त्यौहार को लेकर सैदपुर पुलिस ने किया माक ड्रिल...

 

तहसीलदार देवेन्द्र यादव व गाजीपुर (Ghazipur) के सैदपुर कोतवाल सहित जिला के आर आई अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ निर्धारित स्थानों पर पहुंचे और दंगा नियंत्रण  अभ्यास का जायजा लिया। इस रिहर्सल के दौरान जो भी कमियां सामने आईं, उनके सुधार के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए गए। आर आई गाजीपुर ने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को इस अभ्यास के महत्व और आवश्यक सुधारों के बारे में समुचित निर्देश दिए।

 

पुलिस टीम का रिस्पॉन्स टाइम रहा संतोषजनक

 

आर आई गाजीपुर (Ghazipur) ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य दंगा अथवा आपातकालीन स्थितियों में पुलिस टीम के त्वरित पहुंच को सुनिश्चित करना था। अभ्यास के दौरान निर्धारित स्थानों पर पुलिस टीम को जल्द से जल्द पहुंचने के लिए का समय दिया गया था, और सभी स्थानों पर पुलिस फोर्स का रिस्पॉन्स टाइम अच्छा पाया गया।

 

Ghazipur में होली व रमजान त्यौहार को लेकर सैदपुर पुलिस ने किया माक ड्रिल...

 

गाजीपुर (Ghazipur) कोतवाल योगेन्द्र सिंह ने बताया कि अभ्यास के दौरान जो भी कमियां देखने को मिली हैं, उन्हें भविष्य में सुधारने के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी। यह मॉक ड्रिल इसलिए आयोजित की गई थी ताकि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस बल की तत्परता और कुशलता को सुनिश्चित किया जा सके।

 

यह भी पढेःBaghpat के जोनमाना गांव में ऑनर किलिंग का मामला आया सामने, जाने वजह…

 

Ghazipur में होली व रमजान त्यौहार को लेकर सैदपुर पुलिस ने किया माक ड्रिल...

 

आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है  पुलिस – योगेन्द्र सिंह

 

आगामी त्यौहारो- होलिकोत्सव, होली, रमजान आदि को सौहार्दपूर्वक /शांन्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराए जाने व चुस्त-दुरुस्त कानून व्यवस्था के दृष्टिगत गाजीपुर के सैदपुर पुलिस बल द्वारा एन्टीरॉयट इक्विपमेंट/दंगा निरोधक उपकरण का डिमॉनस्ट्रेशन कराया गया। जिसका उद्देश्य अराजक तत्व द्वारा सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाना व जन धन की हानि की रोकथाम करना।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top