WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

नया साल नई उम्मीदें, India के पास दुनिया पर छाने का मौका;

ब्यूरो रिपोर्ट…. बता दे की इस साल फरवरी-मार्च में वनडे प्रारूप में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। भारत (India) -पाकिस्तान 23 फरवरी को भिड़ेंगे। 15 अगस्त से देश में होने वाले वनडे विश्वकप में बेटियों के पास पहली बार विश्व चैंपियन बनने का मौका है।साल 2024 ने देश को क्रिकेट और शतरंज में बादशाहत कायम कराई। खेलों में 2025 भी उम्मीदों का वर्ष है। खासतौर पर बेटियों के लिए दुनिया पर छा जाने का मौका है।

India के पास दुनिया पर छाने का मौका;

नया साल नई उम्मीदें, India के पास दुनिया पर छाने का मौका;

क्रिकेट के अलावा बेटियों के पास जुलाई में होने वाले फिडे शतरंज विश्वकप और नवंबर में होने वाले विश्वकप बॉक्सिंग फाइनल्स में भी अपनी श्रेष्ठता दर्ज करने का मौका है। भारत में इस वर्ष कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों का आयोजन होने जा रहा है। इनकी शुरुआत जनवरी माह से ही हो जाएगी।14 से 19 जनवरी तक नई दिल्ली में इंडिया ओपन बैडमिंटन होगा।

नया साल नई उम्मीदें, India के पास दुनिया पर छाने का मौका;

वर्ष के पहले अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक की कड़वी यादों को यहां जीत के साथ भुलाने की कोशिश करेंगे। 13 से 19 जनवरी तक खो-खो विश्वकप भी होगा जिसमें भारत (India)  की पुरुष और महिला टीमें खेलेंगी।इस साल फरवरी-मार्च में वनडे प्रारूप में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। भारत-पाकिस्तान 23 फरवरी को भिड़ेंगे। भारत (India)  की टीम 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई में पाकिस्तान से भिड़ेगी। इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे यशस्वी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

नया साल नई उम्मीदें, India के पास दुनिया पर छाने का मौका;

भारत (India) को 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था और अब टीम के पास पिछला हिसाब चुकता करने का मौका रहेगा।कप्तान हरमनप्रीत की महिला क्रिकेट टीम अब तक विश्व चैंपियन नहीं बनी है। 15 अगस्त से देश में होने वाले वनडे विश्वकप में बेटियों के पास पहली बार विश्व चैंपियन बनने का मौका है। यही नहीं, बेटियों के पास अंडर-19 टी-20 विश्वकप में भी बादशाहत स्थापित करने का मौका होगा।

नया साल नई उम्मीदें, India के पास दुनिया पर छाने का मौका;

यह भी पढ़ेः संभल के बाद Moradabad में भी मिला एक मंदिर, इलाके में मच गया हड़कंप…

2025 में देश की धरती पर कई अन्य बड़े टूर्नामेंट भी होंगे। इनमें 24 से 30 अगस्त तक राष्ट्रमंडल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप होगी। यह चैंपियनशिप राष्ट्रमंडल खेलों की क्वालिफाइंग इवेंट होगी, जिसमें मीराबाई चानू भी उतरेंगी। दिसंबर में हॉकी के जूनियर विश्वकप की मेजबानी भी भारत करेगा। नवंबर माह में बॉक्सिंग का विश्वकप फाइनल्स नई दिल्ली में होगा। विश्व चैंपियन गुकेश जनवरी में टाटा स्टील चेस से वर्ष की शुरुआत करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top