ब्यूरो रिपोर्टः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमे उन्होने कहा कि अखिलेश यादव के चच्चा आजम खां मेले के प्रभारी थे तो सरकार की अव्यवस्था के कारण कुंभ में कई लोग दुर्घटना के शिकार हुए। जबकि, 2019 में जब हमारी डबल इंजन की सरकार रही तो 24 करोड़ लोगों को कुंभ मेले में खरोंच तक नहीं आई। दरअसल आपको बता दे कि नए साल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) प्रयागराज पहुंचे थे।
Keshav Prasad Maurya ने अखिलेश पर साधा निशाना
जहां उन्होने प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर कटाक्ष किया था। कहा अखिलेश यादव सोशल मीडिया पर महाकुंभ बुलेटिन जारी कर रहे हैं। 2013 के कुंभ में भगदड़ उन्हीं के शासनकाल में हुई थी। अखिलेश की बयानबाजी उनकी नाकामी को उजागर करती है। आगे केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि अखिलेश यादव के चच्चा आजम खां मेले के प्रभारी थे तो सरकार की अव्यवस्था के कारण कुंभ में कई लोग दुर्घटना के शिकार हुए।
जबकि, 2019 में जब हमारी डबल इंजन की सरकार रही तो 24 करोड़ लोगों को कुंभ मेले में खरोंच तक नहीं आई। वहीं, संभल में विवाद पर केशव (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि वहां कोई हिंदू-मुस्लिम नहीं, बल्कि सपा के सांसद और उन्हीं विधायक वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। दरअसल केशव ने जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का निर्माण सुरक्षा की दृष्टि से किया गया है। अखिलेश का 2027 का ख्वाब टूट रहा है।
यह भी पढ़ेः baghpat में युवक की हत्या से फैली सनसनी, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस…
वह बेचैन और परेशान हैं। इस दौरान मेयर गणेश केसरवानी, अवधेश चंद्र गुप्ता, आशीष गुप्ता, सुबोध सिंह, रवि केसरवानी, मनोज कुशवाहा आदि मौजूद रहे।