WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

Muzaffarnagar पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सिगरेट चोर किया गया गिरफ्तार…

मुजफ्फरनगर (गौरव चौटाला): उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद स्थित मीरापुर थाना क्षेत्र में बीती 16 दिसंबर की देर रात्रि एक ट्रक से आईटीसी सिगरेट कंपनी का लाखों का माल उस समय चोरी हो गया था जब बिजनौर बाईपास पर ट्रक साइड में लगाकर ड्राइवर कंडक्टर खाना खाने के लिए होटल पर गए थे, इस दौरान बदमाशों ने ट्रक के पास कैंटर लगाकर सिगरेट का माल चोरी कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने उस वक्त मुकदमा दर्ज करते हुए बदमाशों की धर पकड़ शुरू कर दी थी।

 

Muzaffarnagar पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 

Muzaffarnagar पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सिगरेट चोर किया गया गिरफ्तार...

 

जिसके चलते मंगलवार को मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बहसूमा मेरठ रोड से इस गैंग के मुख्य सरगना नरेंद्र पाल को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने 28 लाख रुपये की 17 कॉटन सिगरेट और चोरी की सिगरेट मार्केट में बेचने के 50 लाख 70000 रुपए भी बरामद किए है। दरअसल इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के थाना मीरापुर में 16/17 दिसंबर की मध्य रात्रि को आईटीसी सिगरेट ले जा रही एक गाड़ी में चोरी हुई थी।

 

Muzaffarnagar पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सिगरेट चोर किया गया गिरफ्तार...

 

जिसमें तकरीबन 126 कार्टन सिगरेट चोरी हो गए थे इस घटना का सही अनावरण करते हुए मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के थाना मीरापुर पुलिस ने एक व्यक्ति जो इस गैंग का सरगना है नरेंद्र पाल उसको अरेस्ट किया है उसके पास से 17 कार्टन सिगरेट बरामद हुई है जिसकी माली  कीमत तकरीबन 28 लाख रुपए है इसके अलावा जो कार्टन सिगरेट उसने तकरीबन 60 लाख रुपए में खुले में बाजार में बेच दी थी उसकी एवज में मिले उसके पैसों को बरामद किया गया है जिसमें 50 लाख 70000 रुपए पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं।

 

Muzaffarnagar पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सिगरेट चोर किया गया गिरफ्तार...

 

दरअसल इसके अलावा जो आईसर कैंटर गाड़ी वो इन चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल करता था वह भी बरामद हुई है पूछताछ में ये पता चला है कि उसके साथ बिल्लू नाम का एक व्यक्ति था जो अपने साथ कुछ और सहअभियुक्तों को साथ लेकर आया था उनके तलाश में कंटीन्यूअस काम किया जा रहा है और जल्दी उनकी गिरफ्तारी करते हुए बाकी जो रकम है जो बेचने पर इनको मिली थी वह भी बरामद कर ली जाएगी जो टोटल गाड़ी थी उसमें तो बहुत भारी मात्रा में सामान था।

 

यह भी पढ़ेः Sambhal में मिली बावड़ी की खुदाई जारी,19 सीढ़ियां तथा दूसरे तल का स्ट्रक्चर भी आया सामने…

 

Muzaffarnagar पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सिगरेट चोर किया गया गिरफ्तार...

 

उसमें से 95 लाख रुपये की सिगरेट जो ये 126 कार्टन है वह यह चुरा पाए इस पूरी प्रक्रिया में जिस प्रकार से प्रोफेशनली थाना मीरापुर की टीम ने काम किया है जो ट्रांसपोर्ट मालिक हैं श्री हरनेक सिंह उनके द्वारा 151000 रुपये का नगद पुरस्कार मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पुलिस टीम को दिया गया है इसके अलावा मेरी तरफ से ₹25000 का ऑफिशियल रिवॉर्ड भी पुलिस टीम को दिया गया है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top