WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

Kairana में सड़क पर उतरे नाहिद हसन, दंपत्ति की मौत बाद प्रशासन को दी चेतावनी…

ब्यूरो रिपोर्टः खबर शामली के कैराना (Kairana) इलाके से है जहां दिन-रात बिना नंबर प्लेट के सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोड वाहन अब लोगों के साथ जिंदगी और मौत का खेल खेल रहे हैं. और अब इन ओवरलोड इन रेत के डंपर पर नकेल कसने के लिए कैराना (Kairana) से विधायक नाहिद हसन ने सड़क पर उतरकर आवाज उठाई है. सपा विधायक नाहिद हसन कैराना (Kairana) में रेत से भरे ओवरलोड डंपर से हुई 2 लोगों की मौत के बाद प्रशासन पर शख्त नजर आए।

 

Kairana में सड़क पर उतरे नाहिद हसन,

 

Kairana में सड़क पर उतरे नाहिद हसन, दंपत्ति की मौत बाद प्रशासन को दी चेतावनी...

 

आपको बता दे कैराना (Kairana) में रेत से भर कर आ रहे ओवरलोड एक डंपर ने बाइक सवार दंपति को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक सवार ग्रामीण व उसकी 8 महीने की मासूम बच्ची की डंपर के नीचे कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण व भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे।

 

Kairana में सड़क पर उतरे नाहिद हसन, दंपत्ति की मौत बाद प्रशासन को दी चेतावनी...

 

और दोनों के शवो को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, लेकिन जैसे ही इस घटना की सूचना स्थानीय सपा विधायक नाहिद हसन को हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गए. विधायक ने पीड़ित परिजनों को न्याय के लिए प्रशासन को भी चेताया है. विधायक ने मृतक परिजनों व ग्रामीणों को आरोपी डंपर चालक के खिलाफ कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया. घंटो तक विधायक वह कैराना (Kairana) पुलिस प्रशासन के बीच कार्यवाही को लेकर नोकझोंक भी हुई।

 

यह भी पढ़ेः Mainpuri के इस युवक ने उठाया ये कठोर कदम, पुलिस-प्रशासन में भी हड़कंप…

 

Kairana में सड़क पर उतरे नाहिद हसन, दंपत्ति की मौत बाद प्रशासन को दी चेतावनी...

 

लेकिन बताया जा रहा है कि करीब 2 घंटे बाद समझा बुझाकर परिजनों से जाम को खुलवाया, वही इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी. आपको बता दे कैराना यमुना खादर क्षेत्र है जहां पर रेत खनन का वैध और अवैध कारोबार धड़ल्ले से चलता है. इस इलाके में आए दिन ओवरलोड वाहनों की वजह से लोगों की जान जाने की खबरें सामने आती है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top