WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

New Zealand को लगा तगड़ा झटका, स्‍टार खिलाड़ी हुआ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर…

ब्यूरो रिपोर्ट…न्‍यूजीलैंड (New Zealand) को पाकिस्‍तान के खिलाफ मुकाबले से पहले जोरदार झटका लगा है। तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्‍यूसन पैर में चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को चोट के बावजूद न्‍यूजीलैंड की प्रारंभिक टीम में जगह मिली थी।

 

New Zealand को लगा तगड़ा झटका, स्‍टार खिलाड़ी हुआ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर...

 

फर्ग्‍यूसन को आईएलटी20 में दुबई कैपिटल्‍स के खिलाफ पहले क्‍वालीफायर में चोट लगी थी। वो बाहर चले गए थे और फिर फाइनल से बाहर हो गए थे। फर्ग्‍यूसन को हाल ही में संपन्‍न ट्राई सीरीज के लिए भी न्‍यूजीलैंड (New Zealand) स्‍क्‍वाड में शामिल किया गया था, लेकिन वह एक भी मैच नहीं खेल सके थे।

वापसी की जोरदार कोशिश नाकाम

इसके बाद फर्ग्‍यूसन ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अभ्‍यास मैच में हिस्‍सा लिया, लेकिन केवल तीन ओवर गेंदबाजी कर सके और 17 रन खर्च किए। न्‍यूजीलैंड क्रिकेट ने मंगलवार को बयान जारी करके लोकी फर्ग्‍यूसन के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की पुष्टि की और ऑलराउंडर काइल जेमिसन को रिप्‍लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में शामिल किया।

 

New Zealand को लगा तगड़ा झटका, स्‍टार खिलाड़ी हुआ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर...

New Zealand खेमा मायूस

बता दें कि लोकी फर्ग्‍यूसन आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने वाले न्‍यूजीलैंड (New Zealand) के दूसरे तेज गेंदबाज हैं। इससे पहले बेन सियर्स हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हुए, जिनकी जगह जैकब डफी को शामिल किया गया। ब्‍लैककेप्‍स को रचिन रवींद्र की अपडेट का भी इंतजार है, जिन्‍हें पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच में कैच पकड़ते समय चेहरे पर चोट लगी थी।

 

New Zealand को लगा तगड़ा झटका, स्‍टार खिलाड़ी हुआ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर...

 

बता दें कि लोकी फर्ग्‍यूसन की जगह काइल जेमिसन को स्‍क्‍वाड में शामिल किया गया है। काइल जेमिसन का करियर भी चोटों से प्रभावित रहा है। ऑलराउंडर को 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्‍ट सीरीज के दौरान पीठ में फ्रैक्‍चर हुआ था।इसके बाद काइल जेमिसन घरेलू क्रिकेट में केंटरबरी की तरफ से खेलने लौटे और निरंतर खेल रहे हैं। हाल ही में संपन्‍न सुपर स्‍मैश में वह दूसरे संयुक्‍त सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। जेमिसन ने 14 विकेट झटके थे।

 

New Zealand को लगा तगड़ा झटका, स्‍टार खिलाड़ी हुआ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर...

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top