WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

Shamli में खाद्य विभाग की लापरवाही के चलते फल फूल रहा है नकली दूध, ,लोग हो रहे बीमार..

शामली (दीपक राठी): खबर उत्तर प्रदेश के जनपद शामली (Shamli) से है, जहां खाद्य विभाग की लापरवाही के चलते दूध की डेरियो पर नकली दूध,घी पनीर आदि का अवैध कारोबार जमकर फल फूल रहा है।जिसके सम्बन्ध में दो लोगो ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर शामली (Shamli) जिला अधिकारी से शिकायत की है। लोगो का कहना है कि डेयरी संचालक चंद सिक्को के लिए लोगो की जान को खतरे में डाल रहे है।जिसके चलते बड़ो और बच्चो को बीमारियो का सामना भी करना पड़ रहा है।

 

Shamli में फल फूल रहा है नकली दूध

 

Shamli में खाद्य विभाग की लापरवाही के चलते फल फूल रहा है नकली दूध, ,लोग हो रहे बीमार..

 

लोगो ने शामली (Shamli) जिला अधिकारी से डेरियो की जांच कर ऐसे मिलावटखोर डेयरी संचालकों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है। आपको बता दें कि कैराना थाना क्षेत्र के कस्बा कैराना निवासी दो व्यक्ति शामली कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहा उन्होंने जिला अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर बताया कि कस्बे के मोहल्ला आलकला और रेतेवाला में  स्तिथ दूध की डेरियो पर मिलावटखोरी का काला कारोबार धडल्ले से चल रहा है।

 

Shamli में खाद्य विभाग की लापरवाही के चलते फल फूल रहा है नकली दूध, ,लोग हो रहे बीमार..

 

आरोप है कि उक्त डेयरी संचालक पता नही क्या क्या मिलाकर नकली दूध,घी और पनीर आदि खाद्य सामग्री बना रहे है और इस नकली दूध घी और पनीर को बेखौफ लोगो को बेचा जा रहा है। जहा इस नकली दूध घी और पनीर के सेवन कस्बे के कई बच्चो और लोगो को गंभीर बीमारियो का सामना भी करना पड़ रहा है। डेयरी संचालक अपने निजी लालच के चलते मिलावटखोरी का यह जहर खिलाकर जनता के स्वास्थ से बड़ा खिलवाड़ कर रहे है।

 

यह भी पढेःयूपी में रात के समय Cold का सिलसिला जारी, जाने अपने शहर का हाल…

 

Shamli में खाद्य विभाग की लापरवाही के चलते फल फूल रहा है नकली दूध, ,लोग हो रहे बीमार..

 

लेकिन इसके बावजूद भी खाद्य विभाग कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है और ऐसे मिलावटखोरो के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। जिसके चलते उक्त मामले खाद्य विभाग की भूमिका सवालों के घेरे में है।जिसके चलते कस्बे के लोगो ने शामली (Shamli) जिला अधिकारी से दूध की डेरियो की जांच करवाने और ऐसे मिलावटखोर डेयरी संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। शामली जिलाधिकारी द्वारा लोगो को जांच के उपरांत उचित कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top