Shamli Police Ne Pakdi 2.50 Crore Ki Smack
शामली संवाददाता (दीपक राठी) : उत्तर प्रदेश के जनपद शामली (Shamli) में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन सवेरा के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। झिंझाना थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अंतरजनपदीय स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर उससे 1 किलो 263 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ 52 लाख 60 हजार रुपये आंकी जा रही है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है।

बरेली से लाई गई थी करोड़ों की खेप
शामली (Shamli) पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी सरफराज उर्फ धौला, निवासी घाटमपुर थाना नूकड़, जनपद सहारनपुर, अपने साथी कौशर के साथ बरेली से यह नशा लेकर आया था। यह खेप बरेली के चर्चित नशा सप्लायर गुड्डू से खरीदी गई थी। तस्कर इस स्मैक को शामली क्षेत्र में फुटकर तरीके से बेचने की तैयारी में था, लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण वह अपने मंसूबे पूरे नहीं कर सका।
झिंझाना क्षेत्र में घेरा डालकर पकड़ा तस्कर
शामली (Shamli) की थाना झिंझाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक तस्कर शामली क्षेत्र में बड़ी सप्लाई के लिए पहुंचने वाला है। इस पर पुलिस ने गांव अगड़ीपुर के समीप चौकिंग प्वाइंट लगाया। कुछ देर बाद एक संदिग्ध युवक पिट्ठू बैग लेकर आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने घेरा डालकर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके बैग से भारी मात्रा में स्मैक और तस्करी में इस्तेमाल होने वाला इलेक्ट्रॉनिक कांटा एवं पारदर्शी पाउच बरामद हुए।
बरामद सामान में शामिल:
-
1 किलो 263 ग्राम स्मैक
-
इलेक्ट्रॉनिक कांटा
-
पिट्ठू बैग
-
पारदर्शी 50 पाउच
-
मोबाइल फोन (जांच में शामिल)
बरामदगी के बाद शामली (Shamli) पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

SP एनपी सिंह स्वयं कर रहे मॉनिटरिंग
शामली (Shamli) जिले में नशे की रोकथाम को लेकर एसपी शामली एनपी सिंह के निर्देश पर ऑपरेशन सवेरा लगातार चलाया जा रहा है। यह अभियान तस्करों की कमर तोड़ने और युवाओं को नशे के जाल से बचाने के लिए शुरू किया गया था। इसी क्रम में प्रतिदिन पुलिस टीमें विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग और छापेमारी कर रही हैं।
एसपी एनपी सिंह शामली (Shamli) ने बताया:
“ऑपरेशन सवेरा के तहत यह बड़ी सफलता मिली है। पकड़ा गया आरोपी सरफराज उर्फ धौला पहले भी नशा तस्करी के मामलों में शामिल रहा है। उसके साथियों की तलाश की जा रही है। पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।”
तस्कर ने किया बड़ा खुलासा
पूछताछ में आरोपी सरफराज ने पुलिस को बताया कि:
-
वह लंबे समय से नशे के कारोबार में सक्रिय है।
-
बरेली के गुड्डू से माल लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई करता है।
-
कैराना निवासी कौशर के साथ मिलकर तस्करी करता है।
-
शामली क्षेत्र में युवाओं को स्मैक फुटकर में सप्लाई करने की योजना थी।
शामली (Shamli) पुलिस अब गुड्डू, कौशर और अन्य व्यक्तियों के संबंध में जानकारी जुटा रही है। फोन कॉल रिकॉर्ड और लोकेशन भी खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
युवाओं को बचाने के लिए अभियान जारी
शामली (Shamli) जिले में नशे का लगातार बढ़ता खतरा पुलिस प्रशासन के लिए चिंता का विषय रहा है। पुलिस का मानना है कि बड़ी सफलता के बाद नशा तस्करों को बड़ा झटका लगा है और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं किसी प्रकार के नशे का व्यापार देखते हैं तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।