WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

UP: सांसद Rajkumar Chahar की 24 घंटे वाली चौपाल…इन समस्याओं का होगा समाधान

ब्यूरो रिपोर्ट…. फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर (Rajkumar Chahar)  की दक्षिणांचल मुख्यालय पर 24 घंटे की जनचौपाल शुरू हो चुकी है। बिजली चोरी की एफआईआर, बकाया बिल और कनेक्शन काटने की करीब 335 शिकायतें आईं।

जनवरी की कड़कड़ाती सर्दी में बिजली बिल के करंट से परेशान उपभोक्ता समाधान की आस में पूरी रात दक्षिणांचल मुख्यालय पर लगाई गई जनचौपाल में डटे रहे। फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान के लिए सोमवार को सांसद राजकुमार चाहर ने यह जनचौपाल लगाई।

UP: सांसद Rajkumar Chahar की 24 घंटे वाली चौपाल...इन समस्याओं का होगा समाधान

24 घंटे की जनचौपाल के पहले दिन 335 उपभोक्ताओं ने शिकायतें दर्ज कराईं। ज्यादातर बिजली चोरी की एफआईआर, बकाया बिल और कनेक्शन काटने की रहीं।सोमवार को सांसद राजकुमार चाहर (Rajkumar Chahar) ने बाईपास रोड स्थित दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्यालय पर अपनी तरह की अनूठी जनचौपाल लगाई।

UP: सांसद Rajkumar Chahar की 24 घंटे वाली चौपाल...इन समस्याओं का होगा समाधान

विधानसभावार अलग-अलग काउंटर लगाए गए। बाह, फतेहाबाद, आगरा ग्रामीण, खेरागढ़ और फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं से आवेदन लिए गए। रात 8 बजे तक 335 समस्याएं दर्ज की गईं। इनमें से 139 शिकायतें बिजली चोरी से जुड़ी थीं, जबकि 153 बकाया बिल से संबंधित रहीं। इनमें 26 का ही समाधान हो पाया। अन्य शिकायतें कनेक्शन काटने, लाइन शिफ्ट करने, मीटर बंद होने या कनेक्शन नहीं देने की रहीं।

UP: सांसद Rajkumar Chahar की 24 घंटे वाली चौपाल...इन समस्याओं का होगा समाधान

यह भी पढ़ेः क्या सच में Gautam Gambhir और Rohit के रिश्ते में आई दरार?

सांसद राजकुमार चाहर (Rajkumar Chahar)  ने बताया कि सोमवार से मंगलवार दोपहर 12 बजे तक उपभोक्ताओं की शिकायतें चौपाल में ली जाएंगी। जो उपभोक्ता सोमवार को अपनी व्यथा नहीं बता सके, वह मंगलवार दोपहर तक आ सकते हैं। उसके बाद दर्ज की गई शिकायतों के समाधान के लिए डीएम और डीवीवीएनएल एमडी तथा चीफ इंजीनियर के साथ वार्ता होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top