एंकर – उत्तर प्रदेश की मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन की तरफ से राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने अपना प्रत्याशी बीजेपी नेत्री मिथलेश पाल को बनाकर मैदान में उतारा है।दरअसल आपको बता दे की मिथलेश पाल वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी में सदस्य है लेकिन वह इससे पहले वह राष्ट्रीय लोकदल (RLD) पार्टी और समाजवादी पार्टी में भी रह चुकी है। वर्ष 1995 में बसपा से जिला पंचायत सदस्य बनकर उन्होंने अपना राजनीतिक कैरियर शुरू किया था।
RLD ने मीरापुर सीट पर उतारा प्रत्याशी

मिथलेश पाल 2007 में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) से मोरना विधानसभा का चुनाव भी जीत चुकी है जानकारी के मुताबिक 2012 परिशीमिन से पहले मुजफ्फरनगर जनपद में मोरना विधानसभा हुआ करती थी जो अब मीरापुर विधानसभा का हिस्सा है।

बात अगर मिथलेश पाल के परिवार की करें तो अमरनाथ पाल से उनकी शादी हुई थी जो सेलटैक्स विभाग से इस समय रिटायर है मिथिलेश पाल ने दो बेटे और दो बेटियों को जन्म दिया था जिन में से एक बेटी की कुछ समय पूर्व हादसे में मृत्यु हो चुकी है ।
यह भी पढ़ें: BJP ने यूपी उपचुनाव के लिए जारी की सूची, इन सात सीटों पर उतारे प्रत्याशी…
नामांकन का कल आख़री दिन है जिसको लेकर काफ़ी दिनों से लोकदल (RLD) से कौन प्रत्याशी होगा उसको लेकर चर्चा व्याप्त थी जैसे ही RLD ने प्रत्याशी फाइनल किया तो लोगों के कयास साफ हो गए की जिन लोगों के नाम चल रहे थे उनका पत्ता साफ और पार्टी मिथलेश पाल को उपचुनाव लडाएगी।