WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

किसानों के बीच से दहाड़े Thakur Purna Singh , बीजेपी पर कही ये बड़ी बात…

ब्यूरो रिपोर्टः खबर यूपी के मेरठ से है, जहां किसान मजदूर संगठन नें किसानों को मुफ्त बिजली,ग्रामीण क्षेत्रों के घरों पर प्रीपेड मीटर लगाएं जाने,गन्ने की मूल्य वृद्धि जेसी तमाम मांगों को लेकर कमिश्नरी पार्क में किसान मजदूर संगठन के पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी के साथ महापंचायत हुई है। जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूर्ण सिंह (Thakur Purna Singh) नें सरकार दवारा किए गये वादों को पूरा ना किये जाने पर विरोध कहा कि सरकार ने किसानों से जो वादे किये थे उन्हे अभी तक पूरा नहीं किया।

 

Thakur Purna Singh ने बीजेपी पर कही ये बड़ी बात

 

किसानों के बीच से दहाड़े Thakur Purna Singh , बीजेपी पर कही ये बड़ी बात...

 

सरकार को किसानों को मुफ्त बिजली देनी चाहिए, ठाकुर पूर्ण सिंह (Thakur Purna Singh) ने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं उन्हें तुरंत रोका जाना चाहिए, गन्ना किसानों का कई चीनी मिलों पर जो बकाया है उसका तुरंत भुगतान होना चाहिए, ठाकुर पूर्ण सिंह (Thakur Purna Singh) ने आगे कहा कि गन्ने का मूल्य कम से कम ₹500 प्रतिकुंतल किया जाना चाहिए, साथ ही 50 साल से ऊपर के किसानों को ₹6000 हजार प्रति माह के हिसाब से पेंशन मिलनी चाहिए।

 

ह भी पढ़ें: मीरापुर के टिकट को लेकर RLD मुखिया ने दिल्ली में बुलाये थे ये दावेदार, हुआ फैसला…

 

किसानों के बीच से दहाड़े Thakur Purna Singh , बीजेपी पर कही ये बड़ी बात...

 

अपने बयान में ठाकुर पूर्ण सिंह (Thakur Purna Singh) ने आगे बोलते हुए कहा कि सभी गरीब किसानों मजदूर का आयुष्मान कार्ड बनना चाहिए, वही संगठन के प्रदेश महासचिव कुंवर धीरज सिंह ने कहा की किसान मजदूर संगठन हमेशा किसानों और मजदूरों के हित के लिए लड़ता रहा है और जब तक हमारी मांगे सरकार पूरी नहीं करती तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top