Goli Lagne Se Ghayal Vaasil Shamli
शामली (संवाददाता दीपक राठी) : उत्तर प्रदेश के जनपद शामली (Shamli) में पंचायत चुनाव से पहले ही खून-खराबा शुरू हो गया है। जनपद शामली (Shamli) में झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव औदरी में ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे प्रत्याशी अफसर के मामा को उस समय सरेआम गोली मार दी गई, जब वे गांव के चौराहे पर खड़े थे। कार सवार हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। गोली लगने से घायल वासिल की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें शामली (Shamli) जिला संयुक्त चिकित्सालय से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना से गांव में दहशत और तनाव का माहौल है।

फर्जी वोटों का आरोप बना विवाद की जड़
जानकारी के अनुसार, गांव औदरी निवासी अफसर ग्राम प्रधान चुनाव की तैयारी कर रहा है। उसका आरोप है कि विपक्षी पक्ष चुनाव जीतने के लिए बाहरी लोगों की फर्जी वोट बनवा रहा था। इस पर अफसर ने खुलकर विरोध जताया। विवाद उस समय और बढ़ गया जब बीएलओ भी मौके पर मौजूद थी और शिकायत दर्ज कराने की बात सामने आई।
विवाद शांत न होने पर अफसर ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत थाना झिंझाना में की। आरोप है कि इसी शिकायत से नाराज़ होकर विपक्षी पक्ष के लोग बौखला गए और गुरुवार की शाम को उन्होंने हमला कर दिया।
कार सवार दबंगों ने बरसाईं गोलियां
गवाहों के अनुसार, शाम को कुछ कार सवार दबंग गांव में पहुंचे। उन्होंने चौराहे पर मौजूद अफसर के मामा वासिल पर निशाना साधते हुए गोलियां चला दीं। गोली लगते ही वासिल जमीन पर गिर पड़े और हमलावर कार लेकर मौके से फरार हो गए। घटना इतनी अचानक हुई कि लोग संभल भी नहीं पाए और पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
अस्पताल ले जाते समय बिगड़ी हालत
शामली (Shamli) में झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव औदरी में घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और वासिल को जिला संयुक्त चिकित्सालय शामली ले गए। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल घायल की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
चुनावी रंजिश का नतीजा बता रहा पीड़ित पक्ष
प्रधान प्रत्याशी अफसर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह हमला पूरी तरह चुनावी रंजिश और फर्जी वोटों की शिकायत का नतीजा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी पक्ष नहीं चाहता कि गांव में निष्पक्ष चुनाव हों। अफसर का कहना है कि उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को पहले ही दी थी, लेकिन समय रहते कार्रवाई न होने की वजह से यह घटना घटी।
पुलिस ने शुरू की जांच
शामली (Shamli) में झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव औदरी में घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। एसओ झिंझाना ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
गांव में दहशत और तनाव
शामली (Shamli) के गांव औदरी में इस घटना के बाद से ही दहशत का माहौल है। लोग खुलेआम गोलीबारी की वारदात से सहमे हुए हैं। शामली (Shamli) के गांव के औदरी ग्रामीणों का कहना है कि अगर चुनाव से पहले ही यह स्थिति है तो मतदान के दौरान माहौल और बिगड़ सकता है। वहीं, विपक्षी पक्ष पर दबंगई और वोटर लिस्ट में हेराफेरी करने के आरोप लग रहे हैं।
शामली (Shamli) की यह घटना पंचायत चुनावों के दौरान होने वाली अनियमितताओं और दबंगई की ओर सीधा इशारा करती है। फर्जी वोटों की शिकायत करना प्रत्याशी को भारी पड़ गया और उसका परिवार निशाना बन गया। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी पर सबकी निगाहें टिकी हैं। लेकिन इस गोलीकांड ने चुनावी माहौल को पहले ही तनावपूर्ण बना दिया है।