ब्यूरो रिपोर्टः सुप्रीम कोर्ट से डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने बेअदबी मामले में उनके खिलाफ मुकदमा के ट्रायल पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से लगाई गई रोक हटा दी है। दरअसल इसी साल मार्च में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा मुखी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट में चल रही कार्यवाही पर रोक लगा दी थी। इसी को लेकर पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।
Gurmeet Ram Rahim को लगा झटका
सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश बीआर गवई और न्यायाधीश केबी विश्वनाथन की खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की ओर लगी रोक को हटा दिया और डेरा प्रमुख के खिलाफ ट्रायल कोर्ट में मुकदमा चलाने की मंजूरी दी। इसके साथ ही राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को नोटिस जारी करके चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। आपको यह भी बता दे कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) हत्या और यौन शोषण के मामले में सुनारिया जेल में सजा काट रहा है।
यह भी पढ़ें: झारखंड में लगी सीटों के बंटवारे पर मुहर, BJP 68 सीटों पर लड़ेगी चुनाव…
1 जून 2015 को गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला के गुरुद्वारा साहिब से पावन स्वरूप चोरी की घटना में डेरा सच्चा सौदा के सात अनुयायियों को एसआईटी ने गिरफ्तार किया था और बाद में बेअदबी की साजिश के आरोप में गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) व हर्ष धुरी, प्रदीप कलेर व संदीप बरेटा को भी नामजद किया गया था। बरगाड़ी बेअदबी मामले से जुड़े तीन केस हैं और तीनों ही केसों में पंजाब पुलिस की एसआईटी चार्जशीट दाखिल कर जा चुकी है।