शामली (दीपक राठी): खबर उत्तर प्रदेश के जनपद शामली (Shamli) से है, जहां मेरठ करनाल मार्ग पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई।जब लगभग एक दर्जन स्कूली छात्रों को घर छोड़ने जा रही एक प्राइवेट स्कूल की वैन अचानक धुएं का चैंबर बन गई। जिसे देख गाड़ी के चालक और उसमे सवार छात्रों के हाथ पैर फूल गए और गाड़ी साइड में लगाकर ग्रामीणों की मदद से बच्चो को वैन से बाहर निकाला गया।जहा अफरा तफरी के दौरान कुछ छात्र चोटिल भी हुए है।
Shamli में धुएं का चैंबर बनी सड़क पर चलती हुई स्कूल वैन
वही उक्त गाड़ी पर नाम तो दूसरे स्कूल का लिखा हुआ है और बच्चे दूसरे स्कूल के लाए जा रहे थे।घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची शामली (Shamli) पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।वही उक्त घटना से छात्रों के परिजनों में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ रोष व्याप्त है। आपको बता दे कि पूरा मामला शामली (Shamli) कोतवाली क्षेत्र के मेरठ करनाल मार्ग स्थित गांव झाल गेट का है।जहा मंगलवार को कैराना रोड स्तिथ चैतन्य पब्लिक स्कूल की वैन ग्रामीण क्षेत्रों आने वाले लगभग एक दर्जन छात्रों को घर छोड़ने के लिए जा रही थी।
जैसे स्कूल वैन गांव झाल गेट के निकट पहुंची तो वैन के अंदर अचानक धुआं उठने लगा। जहां चंद सैकेंडो में स्कूल वैन एक धुएं का चैंबर बन गई।जहा वैन से धुआं निकलता देख उसमे सवार चालक और छात्रों के हाथ पैर फूल गए और वैन चालक ने समझदारी का परिचय देते हुए वैन को साइड में लगाया। जहा राहगीरों की मदद से स्कूली बच्चों को वैन से बाहर निकाला गया। हालाकि इस दौरान हुई अफरा तफरी के कारण कुछ छात्रों के चोटिल होने की खबर भी सामने आई है।
यह भी पढ़ें: बहराइच हिंसा पर राजनीति हुई तेज, Akhilesh Yadav ने बीजेपी को सुना डाली खरी खोटी…
इसके अलावा उक्त स्कूल वैन पर नाम तो रॉयल पब्लिक स्कूल का लिखा था जबकि वैन में चैतन्य पब्लिक स्कूल के बच्चे सवार थे। वही घटना से आक्रोशित बच्चो के परिजन भी मौके पर पहुंचे। जहा उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त स्कूल के वाहन यातायात के नियमो को ठेंगा दिखाकर चलाए जा रहे है।जहा पूर्व में भी एक वैन के ब्रेक फेल हो गए थे। जिसके संबध में कई बार स्कूल प्रबंधन से शिकायत की जा चुकी है। लेकिन स्तिथि जैसी की तैसी बनी हुई है।वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची शामली (Shamli) पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।