ब्यूरो रिपोर्टः उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर होने जा रही उपचुनाव की सरगर्मी काफी बढ़ी हुई है। मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा (Sumbul Rana) पर पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है। चुनाव प्रचार के दौरान थाना भोपा क्षेत्र के मोरना में बीच सड़क खड़ा प्रचार वाहन सीज कर दिया गया। बता दे कि इसी दौरान पुलिस से पूर्व सांसद की तीखी नोकझोंक भी हुई।
Sumbul Rana की बढी टेंशन
पुलिस ने सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा (Sumbul Rana) पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोप लगाया कि प्रचार में शामिल वाहन पर मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करते हुए बड़ा झंडा लगाया गया। गाड़ी को सड़क पर खड़ा कर वाहनों के आवागमन में बाधा पहुंचाई गई। गंगा स्नान का समय होने के कारण लोगों को दिक्कत हुई। चौकी प्रभारी जोगिंदर पाल ने सुम्बुल राणा के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन और सरकारी आदेशों का पालन न करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर गाड़ी सीज कर दी।
यह भी पढ़ेंः शामली में राज्य महिला आयोग सदस्य Manisha Ahlawat ने की महिला जनसुनवाई, कही ये बड़ी बात…
बताया कि गाड़ी प्रत्याशी सुम्बुल राणा (Sumbul Rana) के ससुर पूर्व सांसद कादिर राना की एस्कॉर्ट में चल रही थी। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुम्बुल राणा (Sumbul Rana) के ससुर एवं पूर्व सांसद कदिर राना पर मीरापुर उपचुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में थाना रामराज पुलिस अलग-अलग दो मुकदमे दर्ज कर चुकी है। करीब 10 दिन पूर्व उनके विरुद्ध थाना रामराज क्षेत्र के फरीदपुर में और तीन दिन पूर्व गांव रहड़वा के सरकारी पंचायत घर में बिना अनुमति चुनावी सभा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ।