ब्यूरो रिपोर्ट… सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) पहले जांच में शामिल हो, फिर विदेश जाने देने के अनुरोध पर विचार करेंगेशो से जुड़े वल्गर कॉमेडी मामले में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) और आशीष चंचलानी की याचिकाओं पर सोमवार (3 मार्च, 2025) को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर से गुवाहाटी पुलिस के सामने जांच के लिए पेश होने को कहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने Ranveer Allahbadia को दी बड़ी राहत,
कोर्ट ने रणवीर इलाहबादिया (Ranveer Allahbadia) के वकील के अनुरोध पर उनके किसी भी शो को प्रसारित करने पर लगी रोक हटा दी है, लेकिन शर्त रखी कि हर आयु वर्ग के देखने योग्य सामग्री ही बनाएं. कोर्ट ने केंद्र सरकार से अश्लील सामग्री पर नियंत्रण के लिए सुझाव देने को कहा है.
रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) के लिए पेश वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने जजों से कहा, ‘आपने मेरे किसी भी शो को प्रस्तुत करने पर पाबंदी लगा दी है, लेकिन मुझसे 280 लोग जुड़े हैं. उनकी भी जीविका का सवाल है. मैं इस तरह के कॉमेडी शो के अलावा भी बहुत से कार्यक्रम करता हूं. मुझे उनकी अनुमति दी जाए.’ इस पर जजों ने कहा, ‘आपको यह अनुमति दी जा रही है, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि हर सामग्री मर्यादा के दायरे में ही होनी चाहिए.
रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) ने विदेश जाकर कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति भी मांगी थी, इस पर कोर्ट ने उन्हें पहले जांच में शामिल होने के लिए कहा है. उसके बाद उनके दूसरे अनुरोध पर विचार किया जाएगा.सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केस को प्रभावित करने वाली कोई सामग्री प्रसारित न करें. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कॉमेडियन समय रैना की तरफ से अदालती कार्यवाही का मजाक बनाने वाली टिप्पणी का भी जिक्र किया और नाराजगी जताई. इस पर जज ने कहा, ‘युवा यह न समझें कि हमारी पीढ़ी कुछ नहीं समझ पाती. हम जरूरत के मुताबिक उचित कार्रवाई कर सकते हैं.’